हरदा। हरदा जिले की हंडिया तहसील के ग्राम ऊचांन घाट पर नर्मदा नदी में नहाने के दौरान डूबने से 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से युवक का शव शाम करीब छह बजे के आसपास नदी से निकाल लिया गया. वहीं दूसरे शव को घटना स्थल से कुछ दूरी पर देर रात एसडीईआरएफ के जवानों ने ढूंढकर निकाला.
दो भाइयों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनिल पिता भगीरथ बास्कले उम्र 22 वर्ष और रोहित पिता राजेश बास्कले उम्र 17 वर्ष दोनों ग्राम बाबर नयापुरा के रहने वाले थे. जो अपने परिवार के साथ गंगा दशहरे पर नर्मदा स्नान के लिए गए हुए थे. मृतक अनिल के भाई दिनेश ने बताया कि अनिल तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा भाई था और वह किसानी का काम करता था.
ये भी पढ़ें: सोन नदी के बालू से खेल रहीं थी दो बच्चियां, पानी के तेज बहाव में जाने से हुई मौत जान के दुश्मन बने रेत माफिया! छह वाहनों को टक्कर मारने के बाद पलटा ट्राला, एक युवक की मौत |
दूसरा मृतक रोहित दो भाइयों और एक बहन में दूसरे नंम्बर का था जो 11वीं में पढ़ता था. उन्होंने बताया कि रविवार को परिवार के सभी लोग नर्मदा स्नान के लिए गए हुए थे. दोपहर साढ़े 3 बजे दोनों युवक परिवार के लोगों से कुछ दूरी पर नहा रहे थे. काफी देर तक नहीं आने पर उनकी तलाश शुरू की गई. शाम छह बजे के आसपास घाट से करीब 50 फीट की दूरी पर अनिल का शव मिला था, वहीं रोहित की तलाश के लिए काफी मशक्कत की गई. रोहित के नहीं मिलने पर हरदा से एसडीईआरएफ के जवानों ने रात दस बजे के आसपास रोहित के शव को नर्मदा नदी से बाहर निकाला और पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है.