ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: प्रवीण तोगड़िया बोले, बांग्लादेश के चार टुकड़े करने की जरूरत - BANGLADESH VIOLENCE

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने सबक सिखाने की बात कही.

हापुड़ पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया.
हापुड़ पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2024, 7:35 AM IST

Updated : Dec 18, 2024, 8:20 AM IST

हापुड़ : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने मंगलवार को हापुड़ के पिलखुवा पहुंचकर एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर जमकर प्रहार किए.

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश के चार टुकड़े करने की जरूरत है. देश में हिंदुओं की जनसंख्या तेजी से घट रही है इसलिए बांग्लादेशियों को खदेड़ा जाए. साथ ही प्रत्येक हिन्दू तीन बच्चे पैदा करे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. जब पाकिस्तान बना था तो हिंदुओं की आबादी 28 प्रतिशत थी अब सिर्फ 8 प्रतिशत बच्चे हैं. उन्होंने 20 प्रतिशत को मार कर भगाया है. उन्हें पलायन करना पड़ा है. आज भी हिंदू बहुत बुरी स्थिति में हैं. भारत सरकार को दबाव बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए वरना कभी पाकिस्तान के हमने दो टुकड़े किए थे. अब बांग्लादेश के चार टुकड़े करने की जरूरत पड़ेगी.

संभल हिंसा पर प्रवीण तोगड़िया कहा कि जिस देश में पुलिस पर हमले होते हैं. उस देश की जनता सुरक्षित कैसै रहेगी. बहरहाल यहां योगी जी हैं वह बुलडोजर भी चलाएंगे और पुलिस की गोलियां भी चलाएंगे. संभल में मंदिर मिलने पर कहा कि लगता है अब हर घर की जांच करनी पड़ेगी. वन नेशन वन इलेक्शन कानून पर कहा कि संसद में जो कानून बनता है. उस कानून का पालन करने के लिए सभी नागरिक बाध्य हैं. इसमें सहमति और असहमति का प्रश्न तब तक है जब तक कानून नहीं बना है. विपक्ष के विरोध करने पर बोले प्रवीण तोगड़िया की लोकतंत्र में विरोध करने का भी अधिकार है.

हापुड़ : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने मंगलवार को हापुड़ के पिलखुवा पहुंचकर एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर जमकर प्रहार किए.

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश के चार टुकड़े करने की जरूरत है. देश में हिंदुओं की जनसंख्या तेजी से घट रही है इसलिए बांग्लादेशियों को खदेड़ा जाए. साथ ही प्रत्येक हिन्दू तीन बच्चे पैदा करे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. जब पाकिस्तान बना था तो हिंदुओं की आबादी 28 प्रतिशत थी अब सिर्फ 8 प्रतिशत बच्चे हैं. उन्होंने 20 प्रतिशत को मार कर भगाया है. उन्हें पलायन करना पड़ा है. आज भी हिंदू बहुत बुरी स्थिति में हैं. भारत सरकार को दबाव बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए वरना कभी पाकिस्तान के हमने दो टुकड़े किए थे. अब बांग्लादेश के चार टुकड़े करने की जरूरत पड़ेगी.

संभल हिंसा पर प्रवीण तोगड़िया कहा कि जिस देश में पुलिस पर हमले होते हैं. उस देश की जनता सुरक्षित कैसै रहेगी. बहरहाल यहां योगी जी हैं वह बुलडोजर भी चलाएंगे और पुलिस की गोलियां भी चलाएंगे. संभल में मंदिर मिलने पर कहा कि लगता है अब हर घर की जांच करनी पड़ेगी. वन नेशन वन इलेक्शन कानून पर कहा कि संसद में जो कानून बनता है. उस कानून का पालन करने के लिए सभी नागरिक बाध्य हैं. इसमें सहमति और असहमति का प्रश्न तब तक है जब तक कानून नहीं बना है. विपक्ष के विरोध करने पर बोले प्रवीण तोगड़िया की लोकतंत्र में विरोध करने का भी अधिकार है.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार; रामपुर और बुलंदशहर में हिंदू संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन - BANGLADESH HINDU

यह भी पढ़ें : CM योगी बोले-बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले मौन क्यों? - CM YOGI STATEMENT

Last Updated : Dec 18, 2024, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.