हापुड़ : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने मंगलवार को हापुड़ के पिलखुवा पहुंचकर एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर जमकर प्रहार किए.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश के चार टुकड़े करने की जरूरत है. देश में हिंदुओं की जनसंख्या तेजी से घट रही है इसलिए बांग्लादेशियों को खदेड़ा जाए. साथ ही प्रत्येक हिन्दू तीन बच्चे पैदा करे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. जब पाकिस्तान बना था तो हिंदुओं की आबादी 28 प्रतिशत थी अब सिर्फ 8 प्रतिशत बच्चे हैं. उन्होंने 20 प्रतिशत को मार कर भगाया है. उन्हें पलायन करना पड़ा है. आज भी हिंदू बहुत बुरी स्थिति में हैं. भारत सरकार को दबाव बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए वरना कभी पाकिस्तान के हमने दो टुकड़े किए थे. अब बांग्लादेश के चार टुकड़े करने की जरूरत पड़ेगी.
संभल हिंसा पर प्रवीण तोगड़िया कहा कि जिस देश में पुलिस पर हमले होते हैं. उस देश की जनता सुरक्षित कैसै रहेगी. बहरहाल यहां योगी जी हैं वह बुलडोजर भी चलाएंगे और पुलिस की गोलियां भी चलाएंगे. संभल में मंदिर मिलने पर कहा कि लगता है अब हर घर की जांच करनी पड़ेगी. वन नेशन वन इलेक्शन कानून पर कहा कि संसद में जो कानून बनता है. उस कानून का पालन करने के लिए सभी नागरिक बाध्य हैं. इसमें सहमति और असहमति का प्रश्न तब तक है जब तक कानून नहीं बना है. विपक्ष के विरोध करने पर बोले प्रवीण तोगड़िया की लोकतंत्र में विरोध करने का भी अधिकार है.