हापुड़ : पुलिस ने करोड़ों रुपये का गबन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 20 लाख रुपये कीमत के 31 फोन बरामद हुए हैं. आरोपी के तीन अन्य साथी अभी फरार हैं. चारों आरोपियों ने मिलकर ऑनलाइन कंपनियों से मोबाइल, लैपटॉप व टैबलेट आदि सामान गबन कर करोड़ों की हेराफेरी की थी. इस मामले में हापुड़ की धौलाना पुलिस ने धौलाना स्थित ई- कॉम एक्सप्रेस डिलीवर कंपनी में कार्य करने वाले थाना कपूरपुर के ग्राम समाना निवासी सौरभ को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी सौरभ ई- कॉम एक्सप्रेस डिलीवर कंपनी में कार्य करता था. पूछताछ में उसने बताया कि साथियों की मदद से फर्जी ग्राहक बनकर ऑनलाइन वेबसाइट से महंगे मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान कैश ऑन डिलीवरी पर आर्डर करते थे. जब सामान डिलीवर के लिए कंपनी में आता था तो उसका कोड डालकर अपने पास ही रख लेते थे. इस काम में उसके तीन साथी मदद करते थे. इसके बाद वही सामान दुकानों पर बेच देते थे.
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि धौलाना में एक वेयरहाउस ई-कॉमर्स कंपनी है. जो कॉमर्शियल वेबसाइट के लिए वेयरहाउसिंग और कोरियर सर्विस का काम करती है. कंपनी के मैनेजर ने शिकायत की थी कि कंपनी के कुछ कर्मचारियों द्वारा काफी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान गबन कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी थाना कपूरपुर का रहने वाला है. आरोपी अपने तीन अन्य साथियों के साथ कम्पनी में काम करता था. आरोपी के पास से 31 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है. आरोपी ने 93 मोबाइल फोन, 24 लैपटॉप व कुछ टैबलेट व वॉचेस गबन की थीं. जिनमें से 62 मोबाइल फोन, 24 लैपटॉप, टैबलेट आदि को दुकानों पर बेच चुका है. तीन आरोपी अभी फरार हैं. बाकी सामान आरोपियों के पास है. जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : शिक्षकों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने दो विदेशियों को किया गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट पर भारत से घूम आए विदेश