अंबाला: आज विजयदशमी का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. लेकिन अंबाला के बराड़ा में विश्व का सबसे बड़ा रावण दहन नहीं किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां पर जगह की कमी है. जिसके चलते 210 फीट से घटकर 155 फीट पुतले का साइज किया गया है. हालांकि करीब 6 बजे पुतले का दहन किया गया है. अंबाला के गांधी ग्राउंड में भी रावण के साथ-साथ मेघ नाथ और कुंभकर्ण के पुतले का भी दहन किया गया.
रावण दहन के लिए संसाधन और जगह की कमी: आपको बता दें कि सुबह से ही रावण को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई थी. इस कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज बतौर मुख्यातिथी शामिल हुए. इसी कड़ी में बराड़ा में इस बार देश का सबसे ऊंचा रावण दहन नहीं किया गया. दरअसल, लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवा चूका बराडा का रावण अब जगह और संसाधनों की कमी के कारण छोटा हो गया हैँ.
155 फीट रावण का हुआ दहन: इस बार बराड़ा में 155 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है. जिस कमेठी द्वारा यह पुतला बनाया गया है. इसी कमेठी द्वारा पहले विश्व का सबसे बड़ा रावण का पुतला इसी जगह पर बनाया गया था. जिसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. जगह की कमी के कारण अब रावण के पुतले की लंबाई भी कम हो गई है. स्थानीय लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि अंबाला के बराडा में दशहरा ग्राउंड की व्यवस्था की जाए. ताकि यहां लगने वाले मेले को सुचारु रूप से चलाया जा सके, अन्यथा धीरे-धीरे ये ऐतिहासिक मेला लुप्त हो जाएगा. भावी पीढ़ी इससे वंचित रह जाएगी.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में 51 फीट रावण का दहन, पुतला बनाने में लगा 2 माह का समय, इको फ्रेंडली पटाखों का होगा इस्तेमाल
ये भी पढ़ें: नूंह में रावण दहन के दौरान हजारों आतिशबाजी का दिखेगा नजारा, हिंदू-मुस्लिम एक साथ विजयदशमी मनाकर दे रहे एकता का संदेश