जयपुर. माता अंजनी के लाल हनुमान का जन्मोत्सव विशेष योग संयोग में आज यानी मंगलवार को मनाया जाएगा. जन्मोत्सव पर शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई है. वहीं, छोटी काशी के प्रमुख खोले के हनुमान जी, चांदपोल हनुमान जी, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर, काले हनुमान जी और घाट के बालाजी सहित अन्य मंदिरों में जन्मोत्सव की तैयारी की गई.
4 साल बाद इस बार हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को है, ऐसे में हनुमान मंदिरों में रामभक्त का कहीं पंचामृत, तो कहीं 108 दिव्य औषधियों से अभिषेक किया जाएगा. पवनपुत्र के समक्ष नमकीन और मीठे पकवानों का भोग लगाया जाएगा. ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि चार साल बाद ये पर्व मंगलवार को रहने के साथ ही 12 साल बाद गुरु और शुक्र की युति रहने से गजलक्ष्मी योग का संयोग भी बन रहा है.
हनुमानजी का होगा विशेष शृंगार : इससे पहले चांदी की टकसाल स्थित ठिकाना मंदिर काले हनुमानजी में सोमवार को ही दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव शुरू हुआ. महंत गोपालदास के सानिध्य में भगवान हनुमान का मध्यरात्रि में दिव्यद्रव्यों से सहस्त्रधाराभिषेक किया जाएगा. इसके बाद हवन शुरू होगा. वहीं, मंगलवार सुबह से रात तक जन्मोत्सव मनाया जाएगा. मंदिर के युवाचार्य पं. योगेश शर्मा ने बताया कि मध्यरात्रि में हनुमानजी का गंगा जल, इत्र और पंचामृत के साथ ऋतु फलों के रस से सहस्त्रधाराभिषेक किया जाएगा. इसके बाद हवन शुरू होगा, जो रात भर चलेगा. जन्मोत्सव के तहत मंगलवार को दोपहर में भक्तों की ओर से सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड के पाठ भी होंगे. वहीं, शाम को विशेष झांकी के दर्शन होंगे. हनुमानजी महाराज का विशेष शृंगार किया जाएगा. भजन संध्या, महाआरती होगी और हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया जाएगा.
काले हनुमान जी भक्त मंडल की ओर से शाम 4 बजे मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से ध्वज पदयात्रा निकाली जाएगी. ध्वज पदयात्रा में भक्त पैदल मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से ध्वज लिए रवाना होकर अल्बर्ट हॉल होते हुए चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, हवामहल बाजार होते हुए चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी मंदिर पहुंचेंगे. यहां हनुमानजी को ध्वज अर्पित किए जाएंगे. उधर, सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर में भगवान का मध्य रात्रि में अभिषेक होगा, जबकि करतारपुरा विजयनगर शक्ति धाम के मनसापूर्ण हनुमानजी, सीतारामजी मंदिर में 4100 दीपकों से महाआरती होगी.