रायपुर: 23 अप्रैल को मंगल ग्रह मीन राशि में गोचर करने वाले हैं. मंगल का मीन राशि में गोचर होने से सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है जबकी कुछ राशि वालों की किस्मत इससे बदलने वाली है. वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का योद्धा मंगल को कहा गया है. मंगल एक गतिशील ग्रह है. मंगल मेष और वृश्चिक राशियों पर शासन करता है. मेष इसकी मूल त्रिकोण की राशि है. मंगल ग्रह बृहस्पति के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार है. एक साथ अच्छा तालमेल भी साझा करता है. मीन राशि पर बृहस्पति का शासन है जो मंगल के अनुकूल है. इस स्थान पर जन्मे लोग आध्यात्मिक प्रवृत्ति वाले होते हैं. नैतिकता और अच्छे आचरण को पसंद करते हैं. मंगल का मीन राशि में गोचर होने पर विभिन्न राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ये बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी.
मेष राशि: मंगल का मीन राशि में गोचर होने पर मेष राशि वाले जातकों को सफर करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर काफी फायदेमंद रहेगा. एक्सीडेंट से बचकर रहें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को काम को लेकर निश्चित तौर पर कुछ पड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. लोन लेकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं. वर्कप्लेस में रोग और शत्रु बढ़ सकते हैं. पेट की तकलीफ हो सकती है. बॉस की नाराजगी हो सकती है. गाय को गुड़ खिलाने से इस राशि वाले जातकों को फायदा होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को मन की एकाग्रता और जीवन में सफलता मिलने के संकेत हैं. विद्या का अध्ययन और व्यापार में सफलता मिल सकती है. हनुमान चालीसा और मंगल के मंत्र का जाप करें तो आपको फायदा होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को पेट की तकलीफ हो सकती है. माता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बनेगा. वाहन मेंटेनेंस की समस्या आ सकती है. भाग दौड़ का लाभ मिलेगा. संघर्ष से सफलता मिलेगी. बेवजह के विवादों में इस राशि के लोग नहीं पड़ें. दिन की शुरुआत गाय को गुड़ खिलाने से करें.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए कुछ लोगों की लव लाइफ की शुरुआत होगी. कुछ लोग रिकनेक्ट होंगे. कुछ नया संगठन बहुत फायदेमंद आपके लिए साबित होगा.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को लाइफ पार्टनर की सेहत या खुद के सेहत को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी. सेहत के साथ ही अपनी प्रॉपर्टी का ध्यान रखें. हनुमान जी का ध्यान और दर्शन करें. इसके साथ ही गुड़ का दान करें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी. काम को लेकर कई अच्छे अवसर मिलने की संभावना है. कुल मिलाकर वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए कुछ खट्टा कुछ मीठा, कुछ अच्छा कुछ बड़ा होने का संकेत मंगल का ट्रांजिट देगा. बुराई से बचने के लिए हनुमान जी का दर्शन करें तो फायदा होगा.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. खुद के पेट की तकलीफ एकाग्रता में थोड़ी सी कमी देखने को मिल सकती है. परिवार में थोड़ा संतोष की संभावना बनेगी. कुछ लोग वाहन या मकान बदलने की सोच सकते हैं.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए मंगल का मीन राशि में गोचर होना कई नए संकेत देगा. परिवार और काम को लेकर आप बहुत कंसर्न रहेंगे. आपको वाणी पर संयम रखना होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातक परिवार को लेकर थोड़े कंसर्न हो सकते हैं. इसके साथ ही सत्ता से कुछ फायदा हो सकता है. कुल मिलाकर कुंभ राशि वाले जातक फायदे में रहेंगे. थोड़ा सा मन अशांत हो सकता है.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए कुछ बड़े अवसर देखने को मिल सकते हैं. जो लोग काफी दिनों से स्ट्रगल कर रहे हैं उनको लिए शुभ संकेत हैं.
नोट: यहां कही गई सारी बातें पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी जी की ओर से बताई गई हैं. इ बातों की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.