कुल्लू: 23 अप्रैल को भारत में भगवान हनुमान का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. वहीं, इस दिन भगवान हनुमान की श्री रामजी के साथ विशेष पूजा अर्चना भी की जाएगी. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार ऐसे में इस दिन विशेष योग का भी निर्माण हो रहा है. जिससे कुछ राशियों पर विशेष असर देखने को मिलेगा. आचार्य विजय कुमार का कहना है कि छह राशियों पर इसके काफी सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे और भगवान हनुमान की कृपा ऐसे जातकों पर बनी रहेगी.
मेष राशि: हनुमान जन्म दिवस पर मेष राशि के जातकों की बात करें तो उन्हें बजरंगबली का आशीर्वाद मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी अधिक मजबूत रहेगी. इस राशि के लोगों को कारोबार में सफलता मिलेगी और भगवान हनुमान की कृपा से उनके करियर में भी काफी तरक्की होगी. जमीन से जुड़ा हुआ कोई पुराना मुद्दा भी सुलझेगा, जिससे उन्हें काफी फायदा होगा.
मिथुन राशि: बात अगल मिथुन राशि की करें तो इस राशि के जातकों को भी भगवान हनुमान का विशेष आशीर्वाद मिलेगा और उनके हर कार्य सफल होंगे. उनके भाग्य में वृद्धि होगी. इस राशि के लोगों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और करियर में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
कर्क राशि: वहीं, कर्क राशि के जातकों के लिए भी हनुमान जन्म दिवस काफी फलदाई होगा और उन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी. इस दिन में अपना नया काम भी शुरू कर सकते हैं. हालांकि, कोई भी कार्य करने से पहले भी अपने बड़ों के सलाह जरूर ले और अति उत्साही होने से भी बचें.
वृश्चिक राशि: अगर बात वृश्चिक राशि की करें तो हनुमान जन्म दिवस पर बन रहा ये योग उनके लिए काफी अच्छे होंगे और उनके कारोबार में भी काफी अच्छा मुनाफा होगा. पार्टनरशिप में काम कर रहे लोगों को भी काफी फायदा होगा. करियर से जुड़े मामले में उन्हें अच्छी खबर मिलेगी.
मकर राशि: हनुमान जन्म दिवस मकर राशि के जातकों के लिए भी काफी लाभकारी साबित होगा. इस दिन जो योग का निर्माण हो रहा है, उससे उन्हें काफी फायदा होगा. इस दिन मकर राशि के जातकों को नए साझेदारों का साथ मिल सकता है और मानसिक परेशानियों से भी उन्हें छुटकारा मिलेगा. पुराना कर्ज भी जल्द खत्म होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की बात करें तो हनुमान जन्म दिवस पर बना रहे शुभ योग उनके लिए लाभकारी होंगे. बेरोजगारों के लिए नए रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनके धन में बढ़ोतरी होगी. नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. उससे भी उन्हें काफी अच्छा मुनाफा होगा और परिवार में भी खुशियां बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: वेट लॉस के लिए कर रहे वॉटर फास्टिंग! एक्सपर्ट से जानें किन बातों का रखना होगा खास ख्याल