ETV Bharat / state

मंशापूर्ण हनुमान को धराई 551 मीटर पाग, 501 लीटर दूध से हुआ दुग्धाभिषेक - Hanuman Jayanti 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024

Manshapurna Hanuman ji, प्रभु श्रीराम और मां सीता को हृदय में विराजित रखने वाले हनुमानजी का जन्मोत्सव उदयपुर में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान उदयपुर के मंशापूर्ण हनुमान जी को 551 मीटर पाग धराई गई. साथ ही 501 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक भी किया गया.

Hanuman Jayanti 2024
Hanuman Jayanti 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 7:17 PM IST

मंशापूर्ण हनुमान को धराई 551 मीटर पाग.

उदयपुर. देशभर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राजस्थान के उदयपुर में भी हनुमान मंदिरों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. श्री मंशापूर्ण हनुमान बदनोर की हवेली में मंशापूर्ण मित्र मंडल की ओर से अपने रजत जयंती वर्ष पर हनुमान जी को 551 मीटर की पगड़ी धराई गई.

पाग पर लोगों ने किया पुष्प वर्षा : मित्र मंडल के संरक्षक भूपेश मेहता ने बताया कि पाग महोत्सव कलश यात्रा के साथ हुआ. यात्रा में प्रभु श्रीराम, हनुमान, महादेव की झांकियां के साथ ही गजराज, अश्व और ऊंट गाड़ी भी शामिल हुईं. वहीं, शहर के प्रसिद्ध अखाड़ों के पहलवानों ने हैरत अंग्रेज कारनामों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से रावजी का हाटा, रंग निवास, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश चौक घंटाघर, जड़ियों की ओल होकर वापस मंदिर तक पहुंची. इस दौरान पूरे मार्ग पर मंशापूर्ण हनुमानजी की पाग पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर इसके दर्शन भी किए.

पढ़ें. पहाड़ी पर बनना था भवन, बालाजी स्वंयभू प्रकट हुए तो बना मंदिर, इस मंदिर में 7 साल बाद आता है चोला चढ़ाने का नंबर

501 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक : मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि मंदिर पहुंचने के बाद शंखनाद की ध्वनि और विधि विधान के साथ मंशापूर्ण हनुमान को 551 मीटर की पाग धराई गई. इस दौरान वीर बजरंगी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. प्रचार प्रसार समिति संयोजक सुनील झंवर ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सुबह 6 बजे महा रुद्राभिषेक, 501 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक, 7:30 बजे पंचामृत अभिषेक भी किया गया. सुबह हनुमानजी को धराए गए छप्पन भोग की महक से पूरा क्षेत्र महक उठा तो वहीं हनुमान चालीसा पाठ ओर भजनों पर भक्त भी जमकर झूमते नजर आए.

मंशापूर्ण हनुमान को धराई 551 मीटर पाग.

उदयपुर. देशभर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राजस्थान के उदयपुर में भी हनुमान मंदिरों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. श्री मंशापूर्ण हनुमान बदनोर की हवेली में मंशापूर्ण मित्र मंडल की ओर से अपने रजत जयंती वर्ष पर हनुमान जी को 551 मीटर की पगड़ी धराई गई.

पाग पर लोगों ने किया पुष्प वर्षा : मित्र मंडल के संरक्षक भूपेश मेहता ने बताया कि पाग महोत्सव कलश यात्रा के साथ हुआ. यात्रा में प्रभु श्रीराम, हनुमान, महादेव की झांकियां के साथ ही गजराज, अश्व और ऊंट गाड़ी भी शामिल हुईं. वहीं, शहर के प्रसिद्ध अखाड़ों के पहलवानों ने हैरत अंग्रेज कारनामों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से रावजी का हाटा, रंग निवास, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश चौक घंटाघर, जड़ियों की ओल होकर वापस मंदिर तक पहुंची. इस दौरान पूरे मार्ग पर मंशापूर्ण हनुमानजी की पाग पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर इसके दर्शन भी किए.

पढ़ें. पहाड़ी पर बनना था भवन, बालाजी स्वंयभू प्रकट हुए तो बना मंदिर, इस मंदिर में 7 साल बाद आता है चोला चढ़ाने का नंबर

501 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक : मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि मंदिर पहुंचने के बाद शंखनाद की ध्वनि और विधि विधान के साथ मंशापूर्ण हनुमान को 551 मीटर की पाग धराई गई. इस दौरान वीर बजरंगी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. प्रचार प्रसार समिति संयोजक सुनील झंवर ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सुबह 6 बजे महा रुद्राभिषेक, 501 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक, 7:30 बजे पंचामृत अभिषेक भी किया गया. सुबह हनुमानजी को धराए गए छप्पन भोग की महक से पूरा क्षेत्र महक उठा तो वहीं हनुमान चालीसा पाठ ओर भजनों पर भक्त भी जमकर झूमते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.