ETV Bharat / state

हार के बाद बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- मेरे स्कूल में पढ़े व्यक्ति को दूल्हा बना दिया

खींवसर विधानसभा के उपचुनाव में RLP की हार बाद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा और कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

उपचुनाव में RLP की हार
उपचुनाव में RLP की हार (ETV Bharat Nagore)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 8:32 PM IST

नागौर : खींवसर विधानसभा के उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल की हार के बाद नागौर सांसद और आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को मायूसी से बाहर निकालने और उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने हार के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर सत्ता और धनबल के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, "जब प्रत्याशी हारता है तो कार्यकर्ता उसे छोड़ देते हैं, लेकिन आप मेरे साथ हो. हमें अगले चार साल तक राजस्थान को बचाने के लिए सड़क पर लड़ाई लड़नी है. पेपर लीक और बजरी माफिया जैसे मुद्दों पर हमें आवाज उठानी है"

आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल (ETV Bharat Nagore)

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में जनता ने परिवारवाद और दिग्गजों को नकारा, 7 में से 5 पर भाजपा का कब्जा, BAP-कांग्रेस को मिली 1-1 सीट

हारकर भी जीत का दावा : हनुमान बेनीवाल ने अपनी हार को भी जीत की तरह बताया. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार उन्हें अधिक वोट मिले हैं. बेनीवाल बोले- पिछली बार हमें करीब 80 हजार वोट मिले थे, लेकिन इस बार यह संख्या बढ़कर करीब 95 हजार हो गई है. हमें निराश होने की जरूरत नहीं है.

बीजेपी पर साधा निशाना : बेनीवाल ने बीजेपी और उनके प्रत्याशी रेवंतराम डांगा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी जीत के लिए धनबल और सत्ता का दुरुपयोग किया. विधायक कोष को रोका गया और आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गईं. उन्होंने डांगा पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, "मेरे ही स्कूल में पढ़े व्यक्ति को ले जाकर दुल्हा बना दिया. बीजेपी के पास खुद का प्रत्याशी भी नहीं था."

चिकित्सा मंत्री पर तंज : चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पर तंज कसते हुए बेनीवाल ने कहा, "राजा साहब लोगों के बीच जाकर रोए कि मेरी मूंछें कट जाएंगी. इसका भी फर्क पड़ा और लोगों ने बीजेपी को वोट दे दिए." हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार के बाद मायूसी की जगह आगे की लड़ाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा कि उनकी पार्टी की स्थिति खराब हो गई है. "हमारी सीट भले ही इस बार शून्य पर आ गई हो, लेकिन कांग्रेस पूरी तरह सिमट गई है."

नागौर : खींवसर विधानसभा के उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल की हार के बाद नागौर सांसद और आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को मायूसी से बाहर निकालने और उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने हार के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर सत्ता और धनबल के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, "जब प्रत्याशी हारता है तो कार्यकर्ता उसे छोड़ देते हैं, लेकिन आप मेरे साथ हो. हमें अगले चार साल तक राजस्थान को बचाने के लिए सड़क पर लड़ाई लड़नी है. पेपर लीक और बजरी माफिया जैसे मुद्दों पर हमें आवाज उठानी है"

आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल (ETV Bharat Nagore)

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में जनता ने परिवारवाद और दिग्गजों को नकारा, 7 में से 5 पर भाजपा का कब्जा, BAP-कांग्रेस को मिली 1-1 सीट

हारकर भी जीत का दावा : हनुमान बेनीवाल ने अपनी हार को भी जीत की तरह बताया. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार उन्हें अधिक वोट मिले हैं. बेनीवाल बोले- पिछली बार हमें करीब 80 हजार वोट मिले थे, लेकिन इस बार यह संख्या बढ़कर करीब 95 हजार हो गई है. हमें निराश होने की जरूरत नहीं है.

बीजेपी पर साधा निशाना : बेनीवाल ने बीजेपी और उनके प्रत्याशी रेवंतराम डांगा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी जीत के लिए धनबल और सत्ता का दुरुपयोग किया. विधायक कोष को रोका गया और आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गईं. उन्होंने डांगा पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, "मेरे ही स्कूल में पढ़े व्यक्ति को ले जाकर दुल्हा बना दिया. बीजेपी के पास खुद का प्रत्याशी भी नहीं था."

चिकित्सा मंत्री पर तंज : चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पर तंज कसते हुए बेनीवाल ने कहा, "राजा साहब लोगों के बीच जाकर रोए कि मेरी मूंछें कट जाएंगी. इसका भी फर्क पड़ा और लोगों ने बीजेपी को वोट दे दिए." हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार के बाद मायूसी की जगह आगे की लड़ाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा कि उनकी पार्टी की स्थिति खराब हो गई है. "हमारी सीट भले ही इस बार शून्य पर आ गई हो, लेकिन कांग्रेस पूरी तरह सिमट गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.