नागौर : खींवसर विधानसभा के उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल की हार के बाद नागौर सांसद और आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को मायूसी से बाहर निकालने और उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने हार के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर सत्ता और धनबल के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, "जब प्रत्याशी हारता है तो कार्यकर्ता उसे छोड़ देते हैं, लेकिन आप मेरे साथ हो. हमें अगले चार साल तक राजस्थान को बचाने के लिए सड़क पर लड़ाई लड़नी है. पेपर लीक और बजरी माफिया जैसे मुद्दों पर हमें आवाज उठानी है"
इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में जनता ने परिवारवाद और दिग्गजों को नकारा, 7 में से 5 पर भाजपा का कब्जा, BAP-कांग्रेस को मिली 1-1 सीट
हारकर भी जीत का दावा : हनुमान बेनीवाल ने अपनी हार को भी जीत की तरह बताया. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार उन्हें अधिक वोट मिले हैं. बेनीवाल बोले- पिछली बार हमें करीब 80 हजार वोट मिले थे, लेकिन इस बार यह संख्या बढ़कर करीब 95 हजार हो गई है. हमें निराश होने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी पर साधा निशाना : बेनीवाल ने बीजेपी और उनके प्रत्याशी रेवंतराम डांगा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी जीत के लिए धनबल और सत्ता का दुरुपयोग किया. विधायक कोष को रोका गया और आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गईं. उन्होंने डांगा पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, "मेरे ही स्कूल में पढ़े व्यक्ति को ले जाकर दुल्हा बना दिया. बीजेपी के पास खुद का प्रत्याशी भी नहीं था."
लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है,चुनाव में हार - जीत दो पहलू है,2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है, हम मजबूती से चुनाव लड़े और भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने मिलकर यह चुनाव हमारे खिलाफ लड़ा , चूंकि…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 23, 2024
चिकित्सा मंत्री पर तंज : चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पर तंज कसते हुए बेनीवाल ने कहा, "राजा साहब लोगों के बीच जाकर रोए कि मेरी मूंछें कट जाएंगी. इसका भी फर्क पड़ा और लोगों ने बीजेपी को वोट दे दिए." हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार के बाद मायूसी की जगह आगे की लड़ाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा कि उनकी पार्टी की स्थिति खराब हो गई है. "हमारी सीट भले ही इस बार शून्य पर आ गई हो, लेकिन कांग्रेस पूरी तरह सिमट गई है."