ETV Bharat / state

फेसबुक पर लिंक को क्लिक करना पड़ा भारी, कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर युवक से हुई 11 लाख की ठगी - Hamirpur Cyber Fraud - HAMIRPUR CYBER FRAUD

Hamirpur Cyber Fraud case: हमीरपुर में एक युवक से कौन बनेगा करोड़पति के नाम 11 लाक रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

HAMIRPUR CYBER FRAUD
हमीरपुर साइबर फ्रॉड केस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 6:08 PM IST

हमीरपुर साइबर फ्रॉड केस (ETV Bharat)

हमीरपुर: करोड़पति बनने के लालच में एक युवक ठगी का शिकार हो गया. दरअसल फेसबुक पर कौन बनेगा करोड़पति नाम से एक लिंक पर युवक ने क्लिक किया और यही से वह साइबर ठगों की जाल में फंस गया. साइबर ठगों ने युवक को साढ़े 8 लाख कैश प्राइज और लक्जरी कार देने का झांसा देकर उससे 11 लाख की ठगी कर ली. मामले में पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर थाना हमीरपुर में केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार हमीरपुर पुलिस थाना के तहत ख्याह गांव के एक युवक से कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी मामला सामने आया है. युवक से केबीसी में साढ़े आठ लाख कैश प्राइज और लक्जरी कार देने के नाम पर 11 लाख की ठगी हुई है. पीड़ित हमीरपुर शहर में स्वर्णकार की दुकान में काम करता है. वहीं, दो लाख के करीब राशि को पुलिस की ओर से बैंक खातों में होल्ड कर दिया गया है. अब इस पैसे को अदालत के आदेशों पर पीड़ित व्यक्ति को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला साइबर थाना हमीरपुर को सौंपा है और मामले में गहनता से पड़ताल की जा रही है.

पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि उसे ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. युवक ने कहा, "फेसबुक पर केबीसी का लिंक मिला था. जिस पर उसने क्लिक किया और इस लिंक पर सवालों का जवाब देने पर उसे बताया गया कि कार इनाम में मिली है. शातिरों ने गाड़ी लेने के लिए साढ़े आठ लाख रुपये नकद लेने का विकल्प दिया. इसके लिए पंजीकरण के नाम पर 1200 रुपये लिए गए. इसके बाद कई किस्तों में यूपीआई के जरिए करीब 11 लाख रुपये की ठगी किए गए. जब व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर थाना में शिकायत की है.

एएसपी हमीरपुर राजेश सिंह ने कहा, "कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री को लेकर स्वर्णकार की दुकान में काम करने वाले एक युवक से 11 लाख रुपये ठगे गए है. फेसबुक पर केबीसी का लिंक मिलने के बाद युवक ने उस पर क्लिक किया, जिसमें उससे इनाम में लक्जरी कार मिलने की बात कही गई. कार मिलने की लालच में युवक ने साइबर ठगों की मांग पर बार-बार ऑनलाइन पैसे उनके खाते में 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसकी शिकायत आने के बाद पुलिस ने दो लाख रुपये रिलीज करवाने के लिए भी काम किया है. इस पैसे को अदालत के आदेशों पर पीड़ित व्यक्ति को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब मामला साइबर थाना में छानबीन की जा रही है".

ये भी पढ़ें: मनाली में तेलंगाना के दो युवकों से ठगी, शातिर ने सिम चोरी कर बैंक से ले लिया ₹5.70 लाख का लोन

हमीरपुर साइबर फ्रॉड केस (ETV Bharat)

हमीरपुर: करोड़पति बनने के लालच में एक युवक ठगी का शिकार हो गया. दरअसल फेसबुक पर कौन बनेगा करोड़पति नाम से एक लिंक पर युवक ने क्लिक किया और यही से वह साइबर ठगों की जाल में फंस गया. साइबर ठगों ने युवक को साढ़े 8 लाख कैश प्राइज और लक्जरी कार देने का झांसा देकर उससे 11 लाख की ठगी कर ली. मामले में पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर थाना हमीरपुर में केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार हमीरपुर पुलिस थाना के तहत ख्याह गांव के एक युवक से कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी मामला सामने आया है. युवक से केबीसी में साढ़े आठ लाख कैश प्राइज और लक्जरी कार देने के नाम पर 11 लाख की ठगी हुई है. पीड़ित हमीरपुर शहर में स्वर्णकार की दुकान में काम करता है. वहीं, दो लाख के करीब राशि को पुलिस की ओर से बैंक खातों में होल्ड कर दिया गया है. अब इस पैसे को अदालत के आदेशों पर पीड़ित व्यक्ति को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला साइबर थाना हमीरपुर को सौंपा है और मामले में गहनता से पड़ताल की जा रही है.

पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि उसे ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. युवक ने कहा, "फेसबुक पर केबीसी का लिंक मिला था. जिस पर उसने क्लिक किया और इस लिंक पर सवालों का जवाब देने पर उसे बताया गया कि कार इनाम में मिली है. शातिरों ने गाड़ी लेने के लिए साढ़े आठ लाख रुपये नकद लेने का विकल्प दिया. इसके लिए पंजीकरण के नाम पर 1200 रुपये लिए गए. इसके बाद कई किस्तों में यूपीआई के जरिए करीब 11 लाख रुपये की ठगी किए गए. जब व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर थाना में शिकायत की है.

एएसपी हमीरपुर राजेश सिंह ने कहा, "कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री को लेकर स्वर्णकार की दुकान में काम करने वाले एक युवक से 11 लाख रुपये ठगे गए है. फेसबुक पर केबीसी का लिंक मिलने के बाद युवक ने उस पर क्लिक किया, जिसमें उससे इनाम में लक्जरी कार मिलने की बात कही गई. कार मिलने की लालच में युवक ने साइबर ठगों की मांग पर बार-बार ऑनलाइन पैसे उनके खाते में 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसकी शिकायत आने के बाद पुलिस ने दो लाख रुपये रिलीज करवाने के लिए भी काम किया है. इस पैसे को अदालत के आदेशों पर पीड़ित व्यक्ति को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब मामला साइबर थाना में छानबीन की जा रही है".

ये भी पढ़ें: मनाली में तेलंगाना के दो युवकों से ठगी, शातिर ने सिम चोरी कर बैंक से ले लिया ₹5.70 लाख का लोन

Last Updated : Sep 6, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.