हमीरपुर: एचआरटीसी बसों में कई कंडक्टर हेराफेरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इन कंडक्टरों के टांके लगाने से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है. इसी कड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में डीडीएम हमीरपुर की स्पेशल टीम ने एक बार फिर लोकल रूट पर चल रहे कंडक्टर को रंगे हाथ टांका लगाते दबोचा है. बस में सात यात्री बिना टिकट के सफर करते पकड़े गए. डीडीएम हमीरपुर की स्पेशल टीम ने कहा बस के कंडक्टर को जल्द ही कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा.
हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो के उप मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमीरपुर से सुजानपुर वाया चौरी चलने वाली बस को बीते शाम को मझोट में चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान बस में सात यात्री बिना टिकट के सफर करते पकड़े गए. वहीं, कंडक्टर को 96 रुपए का टांका लगाते रंगे हाथ पकड़ा गया है. कंडक्टर को जल्द ही शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि हमीरपुर डिपो में अब तक आधा दर्जन से अधिक कंडक्टरों को चार्जशीट और दो कंडक्टरों को टांका लगाकर सस्पेंड किया जा चुका है. हमीरपुर डिपो की हमीरपुर से सुजानपुर वाया चौरी चलने वाली बस शाम सवा सात बजे के करीब मझोट पहुंची, तो डीडीएम हमीरपुर की टीम ने बस को जैसे ही रूटीन में चेकिंग के लिए रोका, तो बस में 13 यात्री सफर कर रहे थे. बस को जब चेक किया गया, तो बस के अंदर सात यात्री बिना टिकट सफर करते पाए गए. ऐसे में संबंधित कंडक्टर को 96 रुपए का टांका लगाते पकड़ा गया है. चेकिंग टीम में डीडीएम हमीरपुर राजकुमार पाठक खुद टीम का नेतृत्व कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: कुल्लू सड़क हादसा: खाई में गिरी स्कूल बस, 5 छात्र घायल