हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा उपचुनाव को लेकर हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा इन दिनों चुनाव प्रचार अभियान कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हो रहे अवैध खनन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि खनन करना गुनाह नहीं है. खनन वैज्ञानिक तरीके से करना चाहिए. अवैज्ञानिक तरीके से खनन करने वालों को खनन माफिया बोला जाता है.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने जहां उपचुनाव में अपनी जीत का दावा किया है तो वहीं, भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के सीएम सुक्खू द्वारा प्रताड़ित करने के आरोपों का भी जवाब दिया है. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री ने कोई भी प्रताड़ना का तरीका नहीं ढूंढा है. भाजपा प्रत्याशी किस प्रकार की प्रताड़ना की बात कर रहे हैं, वह स्पष्ट करें. कोर्ट की अवहेलना कोई नहीं कर सकता है. क्योंकि कोर्ट से समन आने पर जाना ही पड़ता है. कोर्ट में सरकार का राज नहीं चलता है और कोर्ट की अवहेलना कोई नहीं कर सकता है.
वहीं, भाजपा प्रत्याशी के आरोपों पर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है. पिछले पंद्रह महीनों में जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, वह लोकतंत्र में पहली बार हुआ है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों का निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा देकर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है. निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दिया, जिसकी वजह से दोबारा उपचुनाव करवाया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव को लेकर हमीरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा आज दर्जनों नुक्कड़ सभाओं में पहुंचे और लोगों से वोट की अपील की. नेरी, खग्गल, कमलाह, शस्त्र, दडूही में नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने पहुंच कर लोगों से सरकार के साथ चलकर मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: "सीएम सुक्खू ने हमीरपुर में की झूठी घोषणाएं, जनता को केवल गुमराह करने का किया काम"