नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के रिंग रोड पर मायापुरी फ्लाईओवर का आधा हिस्सा अगले एक महीने तक बंद रहेगा. दरअसल राजा गार्डन से धौला कुआं की तरफ जाने वाली कैरिजवे पर मरम्मत के कार्य के चलते इस रास्ते को एक महीने के लिए बंद किया गया है. 6 अक्टूबर की शाम से इस कार्य की शुरुआत हो चुकी है.
PWD विभाग द्वारा मायापुरी फ्लाईओवर के एक हिस्से को अगले 30 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. इस सड़क पर मरम्मत का कार्य होना है. राजा गार्डन से नारायण जाने वाली सड़क के मरम्मत का काम शुरू हो गया है. इस काम के पूरा होने में एक महीने का वक्त लगेगा इसलिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि इस रास्ते पर यात्रा करते वक्त अधिक समय या फिर जाम के हालात बन सकते हैं. इसलिए इस रास्ते को अवॉइड करें और डायवर्जन का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरिता विहार फ्लाईओवर 2 महीने तक रहेगा बंद, वैकल्पिक मार्ग देखें
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में यह बताया गया है कि राजा गार्डन से नारायण तक का आधा कैरेजवे 30 दिनों की अवधि के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा जबकि आधा हिस्सा आवाजाही के लिए चालू रहेगा. राजा गार्डन से आने वाले और धौला कुआं नारायण की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह मायापुरी फ्लाईओवर की शुरुआत से सर्विस रोड ले लें व फ्लाईओवर को बाईपास करते हुए मायापुरी चौक की लाल बत्ती से आगे की ओर निकल जाएं.
साथ ही राजा गार्डन चौक से नजफगढ़ रोड की तरफ मुड़ जाएं और मोती नगर चौक से होते हुए पटेल रोड और फिर शादीपुर चौक से जाकर लोहा मंडी नारायण रिंग रोड की तरफ मुड़ जाएं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा नहीं करने की भी सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली का मिंटो ब्रिज दो दिन के लिए रहेगा बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी