ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: हरियाणा के स्कूलों में हाफ-डे घोषित, नूंह सहित 7 जिलों में अलर्ट जारी - Ram Mandir Pran Pratistha

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में स्कूलों में हाफ डे घोषित कर दिया गया है. हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर प्रदेश के स्कूलों में हाफ डे घोषित कर दिया है. इसके साथ ही नूंह समेत प्रदेश के 7 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

Ram Mandir Pran Pratishtha Half day in schools of Haryana
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर स्कूलों में हाफ डे
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2024, 2:26 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर प्रदेश के स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी (हाफ-डे) घोषित किया गया है. नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे. लेकिन, स्कूल शिक्षकों और अन्य स्टाफ को विद्यालयों में उपस्थित रहना होगा. इस आदेश की कॉपी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है.

नूंह सहित 7 जिलों में अलर्ट: बता दें कि 31 जुलाई 2023 को नूंह हिंसा के बाद अब अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पहले हरियाणा के 7 जिलों में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसी कारण नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और जींद के संवेदनशील जोन में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. विशेष रूप से मंदिर-मस्जिद एवं अन्य धर्म स्थलों के आसपास पुलिस सक्रियता से मुस्तैद है.

मंदिरों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण: करीब 500 वर्षों बाद आए इस ऐतिहासिक दिन 22 जनवरी 2024 को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), विश्व हिंदू परिषद (VHP) समेत अन्य सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने व्यापक तैयारियां की है. इसके तहत प्रदेश के 15 हजार मंदिरों से श्रीराम मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा दिवस को ड्राई डे भी घोषित किया है.

Half day in schools of Haryana
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर हरियाणा के स्कूलों में हाफ-डे.

स्कूलों में सफाई और श्रीराम की जीवनी से अवगत कराने के आदेश: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को स्कूलों में भी विशेष कार्य के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत स्कूलों में विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं. स्कूल कैंपस के अलावा क्लास रूम, छत पर साफ-सफाई की जाएगी. साथ ही प्रार्थना सभा में सभी छात्रों को श्रीराम के जीवन से अवगत कराने के बारे में कहा गया है. जिला शिक्षा अधिकारियों को इन सभी कार्यों की वीडियोग्राफी कराने के आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पानीपत में शोभायात्रा में शिरकत करेंगे CM, मशहूर गायक कैलाश खेर बांधेंगे समां

ये भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में गजब का उत्साह, शुद्ध देसी घी से बन रहा 125 क्विंटल लड्डू का प्रसाद

चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर प्रदेश के स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी (हाफ-डे) घोषित किया गया है. नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे. लेकिन, स्कूल शिक्षकों और अन्य स्टाफ को विद्यालयों में उपस्थित रहना होगा. इस आदेश की कॉपी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है.

नूंह सहित 7 जिलों में अलर्ट: बता दें कि 31 जुलाई 2023 को नूंह हिंसा के बाद अब अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पहले हरियाणा के 7 जिलों में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसी कारण नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और जींद के संवेदनशील जोन में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. विशेष रूप से मंदिर-मस्जिद एवं अन्य धर्म स्थलों के आसपास पुलिस सक्रियता से मुस्तैद है.

मंदिरों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण: करीब 500 वर्षों बाद आए इस ऐतिहासिक दिन 22 जनवरी 2024 को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), विश्व हिंदू परिषद (VHP) समेत अन्य सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने व्यापक तैयारियां की है. इसके तहत प्रदेश के 15 हजार मंदिरों से श्रीराम मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा दिवस को ड्राई डे भी घोषित किया है.

Half day in schools of Haryana
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर हरियाणा के स्कूलों में हाफ-डे.

स्कूलों में सफाई और श्रीराम की जीवनी से अवगत कराने के आदेश: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को स्कूलों में भी विशेष कार्य के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत स्कूलों में विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं. स्कूल कैंपस के अलावा क्लास रूम, छत पर साफ-सफाई की जाएगी. साथ ही प्रार्थना सभा में सभी छात्रों को श्रीराम के जीवन से अवगत कराने के बारे में कहा गया है. जिला शिक्षा अधिकारियों को इन सभी कार्यों की वीडियोग्राफी कराने के आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पानीपत में शोभायात्रा में शिरकत करेंगे CM, मशहूर गायक कैलाश खेर बांधेंगे समां

ये भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ में गजब का उत्साह, शुद्ध देसी घी से बन रहा 125 क्विंटल लड्डू का प्रसाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.