ETV Bharat / state

रेलवे लाइन के पास मिला महिला का अधजला शव, पुलिस ढूंढ रही सुराग

Kanpur Crime News: कानपुर में चादर से लिपटी आधी जली महिला की लाश पड़ी मिली. पुलिस ने महिला की शिनाख्त शुरू कर दी है.

ETV Bharat
कानपुर में मिला युवती का अधजला शव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 3:30 PM IST

कानपुर: जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे कलाइन के पास बेडशीट और पन्नी में लिपटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके से गुजर रहे लोगों की नजर जब उस पर पड़ी, तो उन्होंने पास जाकर देखा. शव से उससे काफी ज्यादा बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और फोरेंसिक टीम ने देखा तो एक महिला शव का पड़ा हुआ था. जोकि, आधा जला हुआ था. देर रात तक पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया. लेकिन, महिला की पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी गांव के रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार देर शाम जब कुछ लोग मौके से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर एक चादर से लिपटी हुई एक चीज पर पड़ी. उन्होंने पास जाकर देखा तो उसके पास से बदबू आ रही थी. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने देखा तो चादर के अंदर अधजली महिला की लाश थी. महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-पत्नी से त्रस्त रेल कर्मी ने नौकरी छोड़ी; घर छोड़कर भागा, 3 साल बाद बस की हेल्परी करते मिला

पुलिस को ऐसी आशंका है, कि महिला की हत्या करके उसके शव को यहां पर लाकर फेंका गया है. वहीं, महिला के ऊपरी हिस्से के जला होने के कारण उसकी शिनाख्त करना भी पुलिस के लिए अब काफी चुनौती बन गया है. शनिवार को पुलिस की टीमों ने डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है. फिलहाल, पुलिस को अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है.

इस मामले में सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया, कि सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिस जगह पर महिला का अधजला शव मिला है. वह बेहद सुनसान जगह है. प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि महिला की हत्या कर उसके शव को यहां पर लाकर फेंका गया है. इसके साथ ही महिला की पहचान को छुपाने के लिए उसके शरीर को जलने का प्रयास किया गया है. महिला की पहचान के लिए कई जिलों में सोशल मीडिया के जरिए सूचना पहुंचा दी गई है. आसपास के जिलों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को भी देखा जा रहा है. फिलहाल, अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस घटना के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में युवक ने लिव इन पार्टनर महिला को सिलबट्टे से वारकर मार डाला, 8 साल से रह रहे थे साथ

कानपुर: जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे कलाइन के पास बेडशीट और पन्नी में लिपटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके से गुजर रहे लोगों की नजर जब उस पर पड़ी, तो उन्होंने पास जाकर देखा. शव से उससे काफी ज्यादा बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और फोरेंसिक टीम ने देखा तो एक महिला शव का पड़ा हुआ था. जोकि, आधा जला हुआ था. देर रात तक पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया. लेकिन, महिला की पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी गांव के रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार देर शाम जब कुछ लोग मौके से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर एक चादर से लिपटी हुई एक चीज पर पड़ी. उन्होंने पास जाकर देखा तो उसके पास से बदबू आ रही थी. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने देखा तो चादर के अंदर अधजली महिला की लाश थी. महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-पत्नी से त्रस्त रेल कर्मी ने नौकरी छोड़ी; घर छोड़कर भागा, 3 साल बाद बस की हेल्परी करते मिला

पुलिस को ऐसी आशंका है, कि महिला की हत्या करके उसके शव को यहां पर लाकर फेंका गया है. वहीं, महिला के ऊपरी हिस्से के जला होने के कारण उसकी शिनाख्त करना भी पुलिस के लिए अब काफी चुनौती बन गया है. शनिवार को पुलिस की टीमों ने डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है. फिलहाल, पुलिस को अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है.

इस मामले में सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया, कि सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिस जगह पर महिला का अधजला शव मिला है. वह बेहद सुनसान जगह है. प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि महिला की हत्या कर उसके शव को यहां पर लाकर फेंका गया है. इसके साथ ही महिला की पहचान को छुपाने के लिए उसके शरीर को जलने का प्रयास किया गया है. महिला की पहचान के लिए कई जिलों में सोशल मीडिया के जरिए सूचना पहुंचा दी गई है. आसपास के जिलों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को भी देखा जा रहा है. फिलहाल, अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस घटना के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में युवक ने लिव इन पार्टनर महिला को सिलबट्टे से वारकर मार डाला, 8 साल से रह रहे थे साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.