राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. शाम करीब 5 बजे आई तेज धूल भरी आंधी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अंधड़ के कारण दर्जनों पेड़ उखड़ गए, तो वहीं अंधड़ ने विद्युत तंत्र को भी काफी नुकसान पहुंचाया. अंधड़ के कारण 132 केवी लाइन के करीब आधा दर्जन टावर टूटने की जानकारी सामने आ रही है. टावर टूटने के कारण पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है.
विद्युत आपूर्ति हुई ठप: उपखण्ड में मंगलवार शाम आई तेज आंधी ने खासा नुकसान पहुंचाया है. आंधी के कारण धौलपुर से राजाखेड़ा के लिए आई 132 केवी लाइन के करीब आधा दर्जन टावर टूटने की जानकारी सामने आ रही है. जिससे पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. विद्युत निगम के अधिकारियों द्वारा लाइन का मौका निरीक्षण किया जा रहा है. तेज अंधड़ के कारण राजाखेड़ा के चंबल तटवर्ती गांव हेतसिंह का पुरा में एक मकान की दीवार गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है.
आरओ प्लांटों पर उमड़ी लोगों की भीड़: तेज अंधड़ के कारण मंगलवार शाम 132 लाइन के टावर धराशाई होने के बाद पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप बनी हुई है. ऐसे में लोगों को अब पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. लाइट ना आने के कारण आरओ प्लांट्स पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. प्लांट संचालकों ने भी कैन के दामों में इजाफा कर दिया है.
पढ़ें: झालावाड़ में तूफानी बारिश ने बरपाया कहर, विशालकाय पेड़ के नीचे दबने से 1 जख्मी, कई वाहन चकनाचूर
क्या बोले जिम्मेदार: भरतपुर के जोनल चीफ आरके जोनवाल का कहना है कि मंगलवार शाम आए चक्रवाती तूफान के कारण राजाखेड़ा क्षेत्र में 132 केवी लाइन के टावर टूटने की जानकारी सामने आई है. कितने टावर टूटे हैं? अभी इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं धौलपुर कलेक्टर श्री निधि बीटी का कहना है कि चक्रवाती तूफान के कारण राजाखेड़ा क्षेत्र में बिजली का टावर टूट गया है. 24 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी. मरैना क जेईएन मयंक मिश्रा का कहना है कि राजाखेड़ा क्षेत्र में अंधड़ के कारण 132 केवी लाइन के करीब 7 टावर टूट गए हैं. लाइन को हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल हो सके इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है.