हल्द्वानी: पुलिस ने टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आनंदपुर गांव में 21 अप्रैल को 16 वर्षीय वेदांत मौर्य को गोली मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 20 अप्रैल की रात छत के ऊपर आईपीएल में टीम बनाने को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने वेदांत को सीने में गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. बहरहाल वेदांत का बरेली में इलाज चल रहा है.
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वादी सुशील कुमार मौर्य ने तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि उसके भतीजे वेदांत मौर्य को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की. इसी क्रम में बेलबाबा मंदिर मोतिया लाइन के पास रामपुर रोड हल्द्वानी से आरोपी किशन ठाकुर उर्फ बब्लू और सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वेदांत मौर्य उनका अच्छा दोस्त है. जिससे उसके घर आना-जाना रहता था. 20 अप्रैल को आईपीएल में टीम बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके कारण मारपीट और गुस्से में आकर हम लोगों ने तमंचे से फायर कर दिया था. एसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से फायरिंग में प्रयोग किया गया अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-