वैशाली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है. इन सबके बीच लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से मिलने के बाद सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. बुधवार को उन्होंने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार एनडीए में सीट फाइनल हो चुका है और जल्द इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा. चिराग के आत्मविश्वास से साफ झलक रहा है कि वे अपने चाचा पशुपति पारस पर भारी पड़ गए हैं.
हाजीपुर में चिराग समर्थकों ने मनाया जश्न: चाचा पशुपति कुमार पारस के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से एनडीए ने भतीजे चिराग पासवान सीट देने का ऐलान किया है. हाजीपुर लोजपा रामविलास से जुड़े पार्टी नेताओं को यह सूचना प्रदेश से दी गई है, जिसके बाद हाजीपुर में जश्न का माहौल बना हुआ है. इसे चाचा पशुपति कुमार पारस के ऊपर भतीजे चिराग पासवान की राजनीतिक जीत बताई जा रही है.
"आज सुनहरे अक्षरों में हाजीपुर लोकसभा लिखा आएगा. रामविलास पासवान के कर्मभूमि पर चिराग पासवान को एनडीए ने टिकट देकर इतिहास रच दिया है. नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद. चिराग पासवान को हाजीपुर से टिकट मिल गया है. प्रदेश के नेता से बात हो गई है 4 + 1 सीट हाजीपुर समेत चिराग पासवान के खाते में है. प्रदेश अध्यक्ष बताया कि हाजीपुर का सीट क्लियर हो गया है."- अवधेश कुमार सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि व बरिया नेता
हाजीपुर सीट से चिराग होंगे प्रत्याशी?: वहीं हाजीपुर के गांधी चौक पर चिराग पासवान के समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया. इस दौरान एक दूसरे को सभी ने अबीर गुलाल लगाकर होली से पहले होली मनाई. बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच काफी राजनीतिक उठा पटक देखी गई थी.
"हाजीपुर के गांधी चौक पर जश्न का आलम है. लोजपा रामविलास के प्रदेश नेतृत्व ने लोजपा कार्यकर्ताओं को हाजीपुर सीट रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान को मिलने की सूचना दी. चिराग पासवान को हाजीपुर से विजय बनाना है, रिकार्ड मतों से विजय बनाना है."- मनोज सिन्हा, स्थानीय नेता
दो बार रामविलास पासवान ने बनाया था रिकॉर्ड: दोनों ही दलों के अपने-अपने दावे थे. ऐसे में चिराग पासवान को सीट मिलने से जहां चिराग समर्थक काफी उत्साहित हैं, वहीं पशुपति पारस समर्थकों का बयान आना अभी बाकी है. बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गहरा नाता रहा है. हाजीपुर लोकसभा से उन्होंने वोटों की संख्या में दो बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था.
"चिराग पासवान को उनके चाचा ने पीठ में छुरा भोंका, परिवार तोड़ा, पार्टी तोड़ा. उनके संघर्ष के गवाह हम लोग हैं. उस संघर्ष का निराकरण हुआ और आज हम लोगों का एनडीए में पुनः वापसी हुआ और हाजीपुर से टिकट मिला."- राजकुमार पासवान, स्थानीय नेता.
समस्तीपुर से पारस हो सकते हैं प्रत्याशी: वहीं रामविलास पासवान की जिंदगी में ही यह सीट पशुपति कुमार पारस को दे दी गई थी. हालांकि बाद में लोजपा में बिखराव हुआ और चाचा भतीजा दोनों अलग-अलग हो गए. इसके बाद से हाजीपुर सीट को लेकर गहमा गहमी बनी हुई थी. इस विषय में रामविलास पासवान के लगातार सांसद प्रतिनिधि रहे और चिराग पासवान के राजनीतिक रणनीतिकार अवधेश सिंह ने बताया कि आज सुनहरे अक्षरों में हाजीपुर लोकसभा लिखा आएगा. वही लोजपा की महिला नेत्री लक्ष्मी देवी ने कहा कि हाजीपुर से चिराग पासवान लड़ेंगे निकलेंगे इसीलिए हमलोग जश्न मना रहे हैं. वहीं पशुपति पारस को समस्तीपुर सीट से टिकट देने की जानकारी भी मिल रही है.
"हम लोगों को खबर मिली कि हाजीपुर से चिराग पासवान जी को टिकट मिला है. पारस जी का सीट हवा में चला गया है. अबकी बार चिराग पासवान 5 लाख वोट से जीतेंगे."- लक्ष्मी देवी, स्थानीय नेता
"मोदी सरकार 400 पर और हाजीपुर से चिराग पासवान को 7 लाख वोट आएगा. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में चिराग पासवान का नाम जाएगा."- सूर्यकांत पासवान, स्थानीय नेता