पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में खींचतान शुरू हो गई है. विधानसभा सीट को लेकर दावे किए जा रहे हैं. जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा की सीट पर दावा ठोक दिया है. संजय सिंह बाढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. बाढ़ सीट भाजपा के खाते में है. बीजेपी ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू वहां से विधायक हैं, ज्ञानेंद्र सिंह नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं.
'नीतीश के अलावा दूसरे के दावों में दम नहीं' : भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि चुनाव लड़ने के लिए कोई भी स्वतंत्र है किसी को रोक नहीं जा सकता. मैं चार बार से विधायक हूं और बाढ़ विधानसभा सीट पर शायद ही कोई चार बार से चुनाव जीता होगा. मेरी पार्टी ने अगर मुझे टिकट दिया तो मैं बाढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा. जहां तक किसी के दावों का सवाल है तो कई लोग दावा करते रहते हैं.
''अगर नीतीश कुमार प्रदेश अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष का बयान आता तो मैं उसे गंभीरता से लेता. दूसरे किसी नेता के बयान का कोई मतलब नहीं है.''- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधायक, बीजेपी
संजय सिंह ने किया था दावा : बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के MLC संजय सिंह ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का खुला ऐलान किया था. उन्होंने अपने सरकारी आवास पर बाढ़ से आए अपने समर्थकों की मौजूदगी में घोषणा की थी कि वह बाढ़ से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही ये भी खुलासा किया था कि ललन बाबू ने हमसे फंड मांगा तो उन्होंने अपने फंड को क्षेत्र के विकास में लगा दिया.
ये भी पढ़ें:
'बिहार BJP को नेतृत्वविहीन' बताने वाले बयान पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पर कसा शिकंजा, मिला शोकॉज