ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की अरविंद केजरीवाल को चुनौती, बोले- 'पहले हरियाणा से SYL वादा करें केजरीवाल' - Gyan Chand Gupta on Arvind Kejriwal - GYAN CHAND GUPTA ON ARVIND KEJRIWAL

पंचकूला से भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. लेकिन यहां उन्होंने पीएम के दौरे की जानकारी देने के अलावा जमानत पर छूटने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी चुनौती दे डाली.

Gyan Chand Gupta on Arvind Kejriwal
ज्ञानचंद गुप्ता की अरविंद केजरीवाल को चुनौती (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 14, 2024, 6:59 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में सभी राजनीतिक दल जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हरियाणा के सभी विधायक, मंत्री और केंद्रीय मंत्री तक इन चुनावों में अधिक से अधिक फायदा लेने के प्रयास में हैं. भाजपा भी पीएम नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे का पूरा लाभ लेना चाहती है. इस संबंध में पंचकूला से भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. लेकिन यहां उन्होंने पीएम के दौरे की जानकारी देने के अलावा जमानत पर छूटने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी चुनौती दे डाली.

'हरियाणा से एसवाईएल का वादा करें केजरीवाल': पंचकूला से भाजपा के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह हरियाणा में चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले प्रदेश को SYL का पानी दिलाने का वादा करें. गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस खुद आप को अलग कर चुकी है और पंचकूला समेत समूचे हरियाणा में अब आप का कोई जनाधार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के बीच सतलुज यमुना लिंक (SYL) का मुद्दा एक बड़ा गंभीर विषय है. इसके लिए केजरीवाल को हरियाणा से SYL का पानी दिलाने का वादा करना चाहिए.

भगवंत मान पानी देने से कर चुके हैं इनकार: गौरतलब है कि पंजाब सरकार की सहमति नहीं होने से SYL का मुद्दा वर्षों से अधर में है. क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान स्वयं भी पंजाब से पानी की एक बूंद तक नहीं देने की बात कह चुके हैं. उनके अनुसार पंजाब के पास पहले ही कम पानी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर पंजाब और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री के बीच SYL मुद्दे पर सुलह के लिए मीटिंग भी हुई. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पानी देने से स्पष्ट इनकार कर दिया था. इसके अलावा, ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की `फ्री' की राजनीति का परिणाम पंजाब की जनता भुगत रही है. हालात यह है कि पंजाब में पांच से छह घंटे ही बिजली मिल रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी पर उठाए सवाल: ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला से कांग्रेस के प्रत्याशी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी 5 वर्षों से गायब रहे और अब अचानक प्रकट हो गए. ऐसे लोग पंचकूला का न कोई विकास करा सकते और न ही जनता ऐसे लोगों को पसंद करती है. गुप्ता ने कहा कि वह 10 साल जन सेवा करते हुए लोगों के बीच रहे और जन समस्याओं का समाधान कराया है. उन्होंने चुनाव में जनता के साथ से पंचकूला में फिर कमल खिलने का दावा किया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में इन सीटों पर सियासी पार्टियों की बढ़ेगी टेंशन! रणजीत चौटाला के साथ जेजेपी ने बनाई रणनीति - JJP meeting with Ranjit Chautala

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता बिप्लब देव की राहुल गांधी को चुनौती, बोले- ' हिम्मत है तो मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें' - Biplab Kumar Deb on Rahul Gandhi

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में सभी राजनीतिक दल जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हरियाणा के सभी विधायक, मंत्री और केंद्रीय मंत्री तक इन चुनावों में अधिक से अधिक फायदा लेने के प्रयास में हैं. भाजपा भी पीएम नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे का पूरा लाभ लेना चाहती है. इस संबंध में पंचकूला से भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. लेकिन यहां उन्होंने पीएम के दौरे की जानकारी देने के अलावा जमानत पर छूटने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी चुनौती दे डाली.

'हरियाणा से एसवाईएल का वादा करें केजरीवाल': पंचकूला से भाजपा के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह हरियाणा में चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले प्रदेश को SYL का पानी दिलाने का वादा करें. गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस खुद आप को अलग कर चुकी है और पंचकूला समेत समूचे हरियाणा में अब आप का कोई जनाधार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के बीच सतलुज यमुना लिंक (SYL) का मुद्दा एक बड़ा गंभीर विषय है. इसके लिए केजरीवाल को हरियाणा से SYL का पानी दिलाने का वादा करना चाहिए.

भगवंत मान पानी देने से कर चुके हैं इनकार: गौरतलब है कि पंजाब सरकार की सहमति नहीं होने से SYL का मुद्दा वर्षों से अधर में है. क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान स्वयं भी पंजाब से पानी की एक बूंद तक नहीं देने की बात कह चुके हैं. उनके अनुसार पंजाब के पास पहले ही कम पानी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर पंजाब और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री के बीच SYL मुद्दे पर सुलह के लिए मीटिंग भी हुई. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पानी देने से स्पष्ट इनकार कर दिया था. इसके अलावा, ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की `फ्री' की राजनीति का परिणाम पंजाब की जनता भुगत रही है. हालात यह है कि पंजाब में पांच से छह घंटे ही बिजली मिल रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी पर उठाए सवाल: ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला से कांग्रेस के प्रत्याशी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी 5 वर्षों से गायब रहे और अब अचानक प्रकट हो गए. ऐसे लोग पंचकूला का न कोई विकास करा सकते और न ही जनता ऐसे लोगों को पसंद करती है. गुप्ता ने कहा कि वह 10 साल जन सेवा करते हुए लोगों के बीच रहे और जन समस्याओं का समाधान कराया है. उन्होंने चुनाव में जनता के साथ से पंचकूला में फिर कमल खिलने का दावा किया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में इन सीटों पर सियासी पार्टियों की बढ़ेगी टेंशन! रणजीत चौटाला के साथ जेजेपी ने बनाई रणनीति - JJP meeting with Ranjit Chautala

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता बिप्लब देव की राहुल गांधी को चुनौती, बोले- ' हिम्मत है तो मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें' - Biplab Kumar Deb on Rahul Gandhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.