ग्वालियर। झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक छात्र पर जानलेवा हमला हुआ. छात्र कॉलेज से अपने घर वापस जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो लोग आए और उसका फोटो मोबाइल से निकालकर मिलान करने के बाद उसके गले पर पर पेपर कटर से हमला कर दिया. इससे छात्र का गला कट गया और वह पूरी तरह लहूलुहान हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
पेपर कटर से गले पर किया हमला
ग्वालियर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र निखिल सत्यार्थी ने शाम को कॉलेज से घर वापस जा रहा था. इस दौरान जब वह चंद्रबनी नाके पास पहुंचा तो दो युवक उसके पास बुलेट से आए और उसे रोक लिया. उसके बाद मोबाइल पर फोटो दिखाते हुए उससे पूछा कि यह फोटो तुम्हारा है, जवाब में हां मिलते ही पीछे बैठे युवक ने जेब से पेपर कटर निकाला और युवक गर्दन पर हमला कर दिया. मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं की. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर पुलिस ने हिरासत में युवक को पीटा, किया थर्ड डिग्री टॉर्चर, तीन आरक्षक सस्पेंड ऑनलाइन ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान के हवाला से जुड़े तार, 15 लाख से ज्यादा बरामद |
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल ही झांसी रोड पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है. घायल छात्र से भी आरोपियों के बारे में जानकारी ली गई, लेकिन उसने बताया कि वह हमलावरों को नहीं जानता है. वहीं उसने किसी से दुश्मनी होने से भी इनकार किया है. उसके बाद पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुट गई है.