ETV Bharat / state

अबकी बार लोकसभा से कांग्रेस साफ! शिवराज सिंह चौहान का दावा, एमपी में सभी 29 सीटें जीतेगी भाजपा - BJP will win all 29 seats in MP

Shivraj Claims Regarding Lok Sabha: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी.

Shivraj Claims Regarding Lok Sabha
लोकसभा चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान का दावा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 10:05 AM IST

शिवराज सिंह चौहान का दावा

ग्वालियर। निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटे जीतेगी. उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 2014 में हम 29 में से 27 सीटे जीते थे. 2019 में 28 सीटे जीते थे और 2024 में 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, इस तैयारी में हम लगे हुए हैं.''

अबकी बार 29 सीटें जीतेंगे

गौरतलब है कि बीती रात निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थक कार्यकर्ता उन्हें उनका स्वागत किया. उसके बाद और निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह रात में ही भोपाल के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि लोकसभा में अबकी बार मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटे भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है.

Also Read:

मुरैना दौरे पर सीएम मोहन यादव

बता दें कि आज गुरुवार को मुरैना में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पहली बार दौरा है. इस दौरान वह एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही जन आभार यात्रा निकाल कर जनता का आभार प्रकट करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शामिल होंगे. मोहन यादव सभा से पहले संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग की सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

शिवराज सिंह चौहान का दावा

ग्वालियर। निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटे जीतेगी. उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 2014 में हम 29 में से 27 सीटे जीते थे. 2019 में 28 सीटे जीते थे और 2024 में 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, इस तैयारी में हम लगे हुए हैं.''

अबकी बार 29 सीटें जीतेंगे

गौरतलब है कि बीती रात निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थक कार्यकर्ता उन्हें उनका स्वागत किया. उसके बाद और निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह रात में ही भोपाल के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि लोकसभा में अबकी बार मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटे भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है.

Also Read:

मुरैना दौरे पर सीएम मोहन यादव

बता दें कि आज गुरुवार को मुरैना में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पहली बार दौरा है. इस दौरान वह एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही जन आभार यात्रा निकाल कर जनता का आभार प्रकट करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शामिल होंगे. मोहन यादव सभा से पहले संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग की सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Feb 1, 2024, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.