ETV Bharat / state

सिंधिया स्टेडियम में उड़ेगी गिल्ली बरसेंगे रन, ग्वालियर में 6 अक्टूबर को गरजेंगे क्रिकेट योद्धा - India vs Bangladesh T20 Match - INDIA VS BANGLADESH T20 MATCH

भारत बांग्लादेश टी-20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होगा, दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्वालियर में जमकर पसीना बहा प्रैक्टिस कर रहे.

INDIA VS BANGLADESH T20 MATCH
सिंधिया स्टेडियम में पसीना बहा रहे खिलाड़ी (Hardik pandya X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 6:19 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट मैच है. जिसको लेकर बीसीसीआई और एमपीसीए ने तैयारियां कर ली हैं. भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें मुख्य मुकाबले से पहले गुरुवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंची.

पहले बांग्लादेश की टीम ने बहाया पसीना

बीसीसीआई ने दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के अभ्यास का समय अलग-अलग तय किया है. होटल से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा के साथ दोपहर 2 बजे बांग्लादेश की टीम कैप्टन नजमुल हुसैन शांतो के साथ फील्ड में पहुंची और वार्मिंग रनिंग के बाद टीम ने करीब एक घंटे तक मैच के लिए नेट प्रैक्टिस की. इसके बाद दोपहर 4 बजे टीम पवेलियन से वापस होटल रवाना हो गई.

प्रैक्टिस से पहले भारतीय टीम ने की रनिंग

इधर तय शेड्यूल के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम कोच गौतम गंभीर और कैप्टन सूर्य कुमार यादव के साथ शाम 5 बजे शंकरपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम पहुंची. जहां फील्ड पर पहुंचते ही भारतीय क्रिकेट कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट ग्राउंड पर ही रनिंग कराई. इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने बैटिंग, बोलिंग और कैच पकड़ने की प्रैक्टिस की. हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, जितेन शर्मा, मयंक यादव, रियान पराग और अभिषेक शर्मा सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर फील्ड पर पसीना बहाया.

दो दिन और टीमें करेंगी ग्राउंड पर अभ्यास

दोनों देशों की क्रिकेट टीमों की मैच प्रैक्टिस शुक्रवार और शनिवार को भी जारी रहेगी. हालांकि शेड्यूल के मुताबिक शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक अभ्यास करेगी. वहीं बांग्लादेश टीम शाम 5 बजे से 8 बजे तक लाइट में प्रैक्टिस करेगी. शनिवार को बांग्लादेश की टीम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक और भारतीय टीम शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक नेट प्रैक्टिस करेगी.

यहां पढ़ें...

ग्वालियर पहुंचे क्रिकेट के दिग्गज, हाई अलर्ट पर पुलिस, 3000 से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात

भारत-बांग्लादेश मैच पर विरोध का ग्रहण, चौके-छक्के की बारिश से पहले हिंदू महासभा ने लगाया ये अड़ंगा

14 महीने बाद T20 मैच खेलेंगे मिराज

इस बार के मैच में बंग्लादेश की टीम के मिराज पर सबकी निगाहें होंगी, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज 14 महीने बाद T20 फॉर्मेट क्रिकेट में फील्ड पर लौट रहे हैं. मिराज T20 वर्ल्डकप में भी टीम से बाहर थे, लेकिन अब बांग्लादेश की टीम में उनके आने से मजबूत नजर आ रही है और अब माना जा रहा है कि इंडिया बांग्लादेश के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा.

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट मैच है. जिसको लेकर बीसीसीआई और एमपीसीए ने तैयारियां कर ली हैं. भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें मुख्य मुकाबले से पहले गुरुवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंची.

पहले बांग्लादेश की टीम ने बहाया पसीना

बीसीसीआई ने दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के अभ्यास का समय अलग-अलग तय किया है. होटल से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा के साथ दोपहर 2 बजे बांग्लादेश की टीम कैप्टन नजमुल हुसैन शांतो के साथ फील्ड में पहुंची और वार्मिंग रनिंग के बाद टीम ने करीब एक घंटे तक मैच के लिए नेट प्रैक्टिस की. इसके बाद दोपहर 4 बजे टीम पवेलियन से वापस होटल रवाना हो गई.

प्रैक्टिस से पहले भारतीय टीम ने की रनिंग

इधर तय शेड्यूल के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम कोच गौतम गंभीर और कैप्टन सूर्य कुमार यादव के साथ शाम 5 बजे शंकरपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम पहुंची. जहां फील्ड पर पहुंचते ही भारतीय क्रिकेट कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट ग्राउंड पर ही रनिंग कराई. इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने बैटिंग, बोलिंग और कैच पकड़ने की प्रैक्टिस की. हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, जितेन शर्मा, मयंक यादव, रियान पराग और अभिषेक शर्मा सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर फील्ड पर पसीना बहाया.

दो दिन और टीमें करेंगी ग्राउंड पर अभ्यास

दोनों देशों की क्रिकेट टीमों की मैच प्रैक्टिस शुक्रवार और शनिवार को भी जारी रहेगी. हालांकि शेड्यूल के मुताबिक शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक अभ्यास करेगी. वहीं बांग्लादेश टीम शाम 5 बजे से 8 बजे तक लाइट में प्रैक्टिस करेगी. शनिवार को बांग्लादेश की टीम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक और भारतीय टीम शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक नेट प्रैक्टिस करेगी.

यहां पढ़ें...

ग्वालियर पहुंचे क्रिकेट के दिग्गज, हाई अलर्ट पर पुलिस, 3000 से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात

भारत-बांग्लादेश मैच पर विरोध का ग्रहण, चौके-छक्के की बारिश से पहले हिंदू महासभा ने लगाया ये अड़ंगा

14 महीने बाद T20 मैच खेलेंगे मिराज

इस बार के मैच में बंग्लादेश की टीम के मिराज पर सबकी निगाहें होंगी, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज 14 महीने बाद T20 फॉर्मेट क्रिकेट में फील्ड पर लौट रहे हैं. मिराज T20 वर्ल्डकप में भी टीम से बाहर थे, लेकिन अब बांग्लादेश की टीम में उनके आने से मजबूत नजर आ रही है और अब माना जा रहा है कि इंडिया बांग्लादेश के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा.

Last Updated : Oct 4, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.