ग्वालियर: बिजौली इलाके में गिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से उसमें सवार 3 लोग नीचे दब गए, जिनमें से 2 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. हादसे की जानकारी मिलते ही बिजौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
टायर फटने से पलटा ट्रैक्टर
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को बिजौली थाना क्षेत्र के बैरजा से 3 युवक ट्रैक्टर ट्रॉली में गिट्टी का खाका भरकर बड़ा गांव लेकर आ रहे थे. जब यह लोग चितौरा रोड के पास पहुंचे, तभी ट्रैक्टर का अगला टायर फट गया. टायर फटते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराते हुए नीचे गिर गया. वहीं ट्रैक्टर पर बैठे सुमित, राकेश और एक अन्य युवक ट्रैक्टर के भारी भरकम वजन के नीचे दब गए. इनमें सुमित और राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का अंदेशा है कि यह तीनों युवक मजदूर हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया हैं और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में डंपर की ऐसी टक्कर कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हवा में उछली, डेढ़ दर्जन घायल शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 3 घायल |
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को लोगों की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरार पहुंचाया. इसके बाद ट्रॉली के नीचे दबे दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक और घायल सभी लोग उटीला जारखा गांव के रहने वाले हैं. घायल व्यक्ति का नाम पता नहीं चल सका है, जिसे लेकर पुलिस उनके परिवार वालों को तलाश कर रही है. बिजौली थाना टीआई प्रीति भार्गव ने बताया कि ''इस ट्रैक्टर में खाका भरा हुआ था. ये लोग बिजौली से बड़ा गांव की तरफ जा रहे थे. दो युवक और एक चालक बैठे थे. प्रथम दृष्टया टायर फटने की वजह से ये ट्रैक्टर पुलिया के नीचे पलट गया है. दो लड़कों नीचे दबने से मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल है.''