ग्वालियर. ग्वालियर के रंग महल और संगम वाटिका में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई भीषण आग लग गई. आग की खबर लगते ही नगर निगम की दमकल गाड़ियां और एसडीआरएफ की टीमें मौकें पर पहुंच गईं. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद प्रशासन ने निगम के साथ-साथ एयरफोर्स, डीआरडीओ समते अन्य जगह से भी आग बुझाने के लिए मदद बुलाई. हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन मैरिज गार्डन आग से जलकर तबाह हो गया.
मैरिज गार्डन में चल रहा था शादी समारोह
जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान संगम बैंक्विट मैरिज गार्डन में एक शादी समारोह चल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुरुआत में आग कम थी लेकिन कुछ ही देर में डेकोरेशन व पर्दों ने आग पकड़ ली और आग ने विकराल रूप ले लिया. मैरिज गार्डन में साजो सज्जा के लिए रखा गया सामान और कई तरह के केमिकल और प्लास्टिक समेत ज्वलनशील सामग्री भी थी. इसी बीच फायरब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई थी जिससे मौके पर करीब 30 से 40 फायरब्रिगेड पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
Read more - एयर कंडीशनर में धमाके की वजह से ग्वालियर मैरिज गार्डन में लगी थी भीषण आग, आग बुझाने में लगे 40 टैंकर |
नहीं किया फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन
मौके पर ग्वालियर कलेक्टर, एसपी व निगम आयुक्त ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और देर रात भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना को लेकर निगम आयुक्त ने कहा कि पूर्व में भी इस मैरिज गार्डन के संचालकों को फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन करने के निर्देश दिए थे पर ऐसा नहीं किया गया, जिस वजह से इस तरह के हादसे होते हैं.