ग्वालियर: दो-दो पत्नियों के खर्च उठाने में नाकाम रहे युवक ने एक पत्नी को रास्ते से हटाने का फैसला किया. उसने करीब 7 सालों से रिलेशन में रह रही दुर्गावती उर्फ मुस्कान से कुछ समय पहले लव मैरिज तो कर ली, लेकिन उसके खर्चों से मुरैना का ये युवक अजय भार्गव परेशान हो गया. उसने अपने साथियों की मदद से दूसरी पत्नी दुर्गावती को रास्ते से हटाने के लिए एक खतरनाक प्लान बनाया. इसके लिए उसने जो चालाकी बरती वह बेहद चौंकाने वाली है.
दूसरी बीबी को हटाने की रची साजिश
पति अजय भार्गव मुस्कान को उसके भाई संजेश के साथ डबरा रोड पर स्थित जौरासी हनुमान मंदिर दर्शन के बहाने ले गया. वहीं उसने अपने दोस्त के ड्राइवर को ढाई लाख रुपए में पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए तैयार कर लिया था. 13 अगस्त की दोपहर जब मुस्कान उर्फ दुर्गावती अपने भाई संजेश के साथ स्कूटर पर जौरासी मंदिर से दर्शन करके वापस आ रही थी, तभी विक्की फैक्ट्री के पास एक कार ने उसके स्कूटर को टक्कर मार दी. जिससे मुस्कान और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मुस्कान की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि उसके भाई संजेश का इलाज चल रहा है. घटना के वक्त अजय भार्गव भी अलग बाइक से पत्नी के पीछे आ रहा था. पुलिस थाना झांसी रोड ने इस मामले की जब जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला अजय भार्गव की दो पत्नियां हैं. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कढ़ाई से पूछताछ की, तब युवक ने पूरे मामला के खुलासा किया.
नहीं उठा सका खर्चा, तो कर दी हत्या
एक पत्नी मुरैना के बागचीनी में रहती है, जबकि अजय भार्गव ने मुस्कान से लव मैरिज की थी. वह उसके साथ यहां साकेत नगर में किराए के मकान में रहता था. पूछताछ में अजय ने बताया कि "वह प्राइवेट जॉब करता है. उसकी इनकम इतनी नहीं है, कि वह अपनी खर्चीली पत्नी मुस्कान का खर्चा उठा सके. इसलिए उसने मुस्कान को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की थी.''
यहां पढ़ें... |
कोचिंग सेंटर में हुई थी मुलाकात
ग्वालियर के एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि, ''साल 2017 में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान दुर्गावती से अजय की दोस्ती हुई थी. बाद में यह दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई. इस बीच अजय की शादी पिछले साल हो चुकी थी. वहीं मुस्कान की भी शादी हो गई थी, लेकिन वह अपने पति से तलाक ले चुकी थी. इसके बाद मुस्कान ने अजय के साथ लव मैरिज की और साथ रहने लगी थी. लेकिन उसके खर्चों से तंग आकर युवक ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी.''