ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इन दिनों ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर हैं. बुधवार को अपने ग्वालियर दौरे के दौरान जब वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे तो अचानक ही एक महिला पर भड़क गए और बदसलूकी करते नजर आए. अपने सुरक्षाकर्मियों को रोकने के बजाए वह खुद भी ये कहने से नहीं चूके कि यह महिला पागल हो चुकी है इसे बाहर करो.
सुरक्षाकर्मियों ने की बदसलूकी
ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात करने कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी यहां आए थे. उन्हीं में से एक महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी. जब वह पूर्व सीएम से मिलने पहुंची तो उनके सुरक्षाकर्मियों ने उस महिला कार्यकर्ता को बीच में ही रोक लिया और उसे बाहर जाने के लिए कहने लगे.
दिग्विजय सिंह ने भी की बदसलूकी
बात सिर्फ सुरक्षाकर्मियों के बोलने पर ही खत्म नहीं हुई उस दौरान पास ही खड़े दिग्विजय सिंह कांग्रेस के भिंड ज़िला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह से बातचीत कर रहे थे. इस तरह महिला कार्यकर्ता से हो रही बदसलूकी को रोकने की बजाय खुद दिग्विजय सिंह कहते नजर आए कि," बाहर करो, पागल हो गई है ये, बाहर करो इसे ". हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों कहा इसके पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. इस महिला कार्यकर्ता का नाम डॉ लीना शर्मा है जो गुना से आईं थीं.
ये भी पढ़ें: |
दिग्विजय सिंह से कोई नाराजगी नहीं
डॉ लीना शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "कार्यकर्ताओं को कुछ लोग हल्के में ले लेते हैं लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह से उन्हें कोई नाराजगी नहीं है, वे उनसे मुलाकात करने आई थीं. उन्होंने जाने के लिए कहा है तो फिर बाद में मुलाकात कर लूंगी".