ETV Bharat / state

पूर्व सीएम पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष का तंज, दिग्विजय सिंह अपने घर के न हुए, जनता के क्या होंगे! - BJP Leader Criticise Digvijay - BJP LEADER CRITICISE DIGVIJAY

राजनीति में नेताओं की ज़ुबान और बयान दोनों का ही कोई भरोसा नहीं कि क्या कह जाएं, कभी बड़बोलेपन में तो कभी ज़ुबान फिसलने से नेताओं के विवादित बयान सुनने मिले जाते हैं. हाल ही में सत्ता दल के बड़े नेता का एक बयान अब सुर्खियों में आया है. जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की निजी जिंदगी और उनके व्यक्तित्व पर तंज कसा है.

MP BJP VICE PRESIDENT COMMENTS ON DIGVIJAY SINGH
पूर्व सीएम पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष का तंज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 10:08 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 11:26 AM IST

ग्वालियर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश चतुर्वेदी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी की है. ग्वालियर में सदस्यता अभियान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे दिग्विजय सिंह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा," इस देश की जनता दिग्विजय सिंह की प्रमाणिकता पर कितना भरोसा करती है?, जो व्यक्ति अपनी बेटर हाफ (अर्धांगिनी) का नहीं हुआ, वह किसका हो सकता है? जनता का तो कभी नहीं हो सकता.''

देखें वीडियो (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष से जब मीडिया ने दिग्विजय सिंह द्वारा सदस्यता अभियान पर लगाए गए आरोप पर सवाल किए तो उन्होंने पूर्व सीएम पर तंज कसा. गौरतलब है कि गुना में एक वीडियो वायरल होने के बाद राज्यसभा सांसद और पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी के इस अभियान को लेकर कहा कि लोभ लालच देकर लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है.

BJP Sadasyata Abhiyan Gwalior
ग्वालियर में बीजेपी सदस्यता अभियान की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Etv Bharat)

बीजेपी ने जोड़े 2 करोड़ सदस्य

सदस्यता अभियान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा, '' सदस्यता अभियान का पहला चरण पूरा हो चुका है और प्रथम चरण के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने मध्य प्रदेश में करीब 2 करोड़ से अधिक सदस्य बनाकर राजनैतिक दलों के सदस्यों का रिकॉर्ड बना दिया है. मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में मिस्ड कॉल के जरिए 1 करोड़ 03 लाख 27 हजार 451 सदस्य और डायरेक्ट फॉर्म भरकर 95 लाख 83 हजार 927 सदस्य फॉर्म भरकर बने हैं.

Read more -

ग्वालियर में डेंगू की रफ्तार पर ब्रेक नहीं, मिले 557 मरीज अब तक कितनी मौतें

एक दिन में एमपी ने बनाया रिकॉर्ड

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने मीडिया से क्चषर्चा करते हुए कहा, '' बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ता से लेकर संगठन के बड़े नेताओं तक हर किसी ने बूथ पर जाकर सदस्य बनाए हैं और मध्य प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड सेट किया है. यहां एक दिन में सोलह लाख से अधिक नए सदस्यों को जोड़ा है, यह अपने आप में अब तक किसी भी राजनैतिक दल के के द्वारा किसी भी प्रदेश में बनाया गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक सदस्य इन्दौर जिले में बनाए गए हैं. वहीं मध्य प्रदेश का ग्वालियर इस रैंकिंग में छठवें स्थान पर है और बहुत बेहतर स्थान पर है.''

ग्वालियर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश चतुर्वेदी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी की है. ग्वालियर में सदस्यता अभियान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे दिग्विजय सिंह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा," इस देश की जनता दिग्विजय सिंह की प्रमाणिकता पर कितना भरोसा करती है?, जो व्यक्ति अपनी बेटर हाफ (अर्धांगिनी) का नहीं हुआ, वह किसका हो सकता है? जनता का तो कभी नहीं हो सकता.''

देखें वीडियो (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष से जब मीडिया ने दिग्विजय सिंह द्वारा सदस्यता अभियान पर लगाए गए आरोप पर सवाल किए तो उन्होंने पूर्व सीएम पर तंज कसा. गौरतलब है कि गुना में एक वीडियो वायरल होने के बाद राज्यसभा सांसद और पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी के इस अभियान को लेकर कहा कि लोभ लालच देकर लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है.

BJP Sadasyata Abhiyan Gwalior
ग्वालियर में बीजेपी सदस्यता अभियान की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Etv Bharat)

बीजेपी ने जोड़े 2 करोड़ सदस्य

सदस्यता अभियान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा, '' सदस्यता अभियान का पहला चरण पूरा हो चुका है और प्रथम चरण के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने मध्य प्रदेश में करीब 2 करोड़ से अधिक सदस्य बनाकर राजनैतिक दलों के सदस्यों का रिकॉर्ड बना दिया है. मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में मिस्ड कॉल के जरिए 1 करोड़ 03 लाख 27 हजार 451 सदस्य और डायरेक्ट फॉर्म भरकर 95 लाख 83 हजार 927 सदस्य फॉर्म भरकर बने हैं.

Read more -

ग्वालियर में डेंगू की रफ्तार पर ब्रेक नहीं, मिले 557 मरीज अब तक कितनी मौतें

एक दिन में एमपी ने बनाया रिकॉर्ड

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने मीडिया से क्चषर्चा करते हुए कहा, '' बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ता से लेकर संगठन के बड़े नेताओं तक हर किसी ने बूथ पर जाकर सदस्य बनाए हैं और मध्य प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड सेट किया है. यहां एक दिन में सोलह लाख से अधिक नए सदस्यों को जोड़ा है, यह अपने आप में अब तक किसी भी राजनैतिक दल के के द्वारा किसी भी प्रदेश में बनाया गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक सदस्य इन्दौर जिले में बनाए गए हैं. वहीं मध्य प्रदेश का ग्वालियर इस रैंकिंग में छठवें स्थान पर है और बहुत बेहतर स्थान पर है.''

Last Updated : Sep 28, 2024, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.