ग्वालियर। एमपी की ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए सिर्फ चार दिन पहले उद्घाटित मोदी हाउस को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी के नेता मोदी हाउस में चुनाव कार्यालय की स्थापना को शुभ बता रहे हैं, तो कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेताओं के पास करने धरने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह कुछ तो भी शगूफा छोड़ते रहते हैं.
देश के लिए मोदी, ग्वालियर के मोदी हाउस शुभ
मोदी हाउस को शुभ बताते हुए बीजेपी नेता रामेश्वर भदोरिया ने कहा कि 'इसी मोदी हाउस से 2014 में नरेंन्द्र सिंह तोमर और 2019 में विवेक नारायण शेजवलकर चुनाव लड़े थे, जिनको जीत मिली थी. पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसलिए मोदी हाउस बीजेपी के लिए शुभ है और कार्यकर्ताओं के ऊर्जा से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि देश के लिए मोदी और ग्वालियर के लिए मोदी हाउस दोनों शुभ हैं.' 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने भारत सिंह कुशवाहा को ग्वालियर से प्रत्याशी बनाया है और पूरी उम्मीद है कि लाखों मतों से बीजेपी इस बार भी ग्वालियर में जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें: मोहन यादव की नसीहत: हारी हुई लड़ाई लड़ रही कांग्रेस, गंभीरता से अगले चुनाव की करे तैयारी पिता ज्योतिरादित्या के लिए रण में कूदे महाआर्यमन, कहा- घर पर उनसे बात करने 5 मिनट ही मिलते हैं |
बीजेपी ने मोदी हाउस से ही कई चुनाव हारे
बीजेपी के लिए शुभ बता रहे मोदी हाउस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राम पांडे ने कहा कि 'इसी मोदी हाउस से बीजेपी ने कई चुनाव हारे हैं. उन्होंने कहा कि यदि मोदी हाउस इतना ही शुभ होता तो बीजेपी ग्वालियर में महापौर का चुनाव कैसे हार गई और महापौर पद पर कांग्रेस की शोभा सिकरवार कैसे जीत गई. वहीं भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल भी क्यों विधायक का चुनाव हार जाते. उन्होंने कहा कि इन सारी अनर्गल बातों से कुछ भी हासिल नहीं होता है. जनता के बीच में काम करने से ही उसका समर्थन मिलता है. पांडे ने कहा कि बीजेपी केवल शगुफा छोड़ते रहती है. उन्होंने कहा कि भारत सिंह कुशवाह पर मंत्री रहते भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगे हैं. पूर्व में उनके पास दो चार बीघा जमीन हुआ करती थी. अब 200 बीघा से अधिक जमीन है.'