ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आदिवासी नाबालिग से हैवानियत का मामला सामने आया था. जहां कुछ लोगों ने माता-पिता के सामने नाबालिग से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान बच्ची के माता-पिता बेटी को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाते रहे थे, लेकिन आरोपियों ने उनके सामने ही हैवानियत की. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया है. जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. मामले में गांव के ही एक किसान की भूमिका रही है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह है पूरा मामला
ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात का मामला सामने आया था. 29 और 30 जनवरी की दरमियानी रात गांव के ही एक किसान और तीन अन्य आरोपियों ने नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ उसके माता-पिता के सामने ही हथियार की नोक पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. माता-पिता के विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की थी. पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे में ही अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त कर दो आरोपियों को राउंड अप किया है. जबकि घटना से जुड़े दो आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
Also Read: |
माता-पिता के सामने गैंगरेप
मामले में ASP क्राइम ब्रांच ऋषिकेश मीणा का कहना है कि ''शिवपुरी जिले का आदिवासी परिवार कुछ दिन पहले ही भंवरपुर थाना क्षेत्र में खदान पर काम करने के लिए आया है. सोमवार की रात नाबालिग अपने भाई को शौच कराने के लिए अपनी झोपड़ी से बाहर आई थी. तभी आरोपियों ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती की. नाबालिग के चीखने पर उसके माता-पिता भी बाहर आए लेकिन आरोपियों ने हथियार की नोक पर उनके साथ मारपीट की और उनके सामने ही हैवानियत को अंजाम दिया था. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.'' इस मामले में पुलिस का दावा है कि हम आरोपियों के बेहद नजदीक हैं जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.