ETV Bharat / state

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 'चूहा राज', प्रेगनेंट लेडीज का सोना करता है मुहाल, वीडियो - Kamla Raja became Hospital of Rats

अक्सर सरकारी अस्पतालों में चूहों और चींटियों के आतंक की खबरें साने आती रहती हैं कि कहीं शव को चूहे कुतर जाते हैं तो कहीं नवजात बच्चों और मरीजों को काटते हैं. बावजूद इसके सरकारी अस्पतालों के जिम्मेदार सबक नहीं लेते.  एक बार फिर ऐसी ही तस्वीर ग्वालियर के शासकीय कमला राजा अस्पताल से आ रही है, जहां चूहों का राज है. यहां चूहों ने ऐसा तांडव मचा रखा है कि प्रेग्नेंट महिलाएं डर के मारे सो भी नहीं पातीं.

Kamla Raja became Hospital of Rats
ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 'चूहा राज' (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 11:24 AM IST

ग्वालियर. कमला राजा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बने वार्डों में भर्ती मरीजों की हालत खराब है. इसकी बड़ी वजह है चूहों का आतंक. इनकी वजह से मरीज और अटेंडर सब परेशान हैं. हालात ये हैं कि वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों का सोना तक मुश्किल हो गया है, और जिम्मेदार प्रबंधन चैन की नींद सो रहा है.

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 'चूहा राज' (Etv Bharat Graphics)

सोने से घबरा रहीं प्रसूताएं-मरीज

कमला राजा अस्पताल में भर्ती प्रेग्नेंट महिलाओं को डिलीवरी के बाद पोस्ट नेटल वार्ड में रखा जाता है. उनकी देखरेख के लिए मरीज की और से अटेंडर भी साथ रहता है लेकिन इन दिनों वार्ड में प्रसूताओं के अलावा यहां चूहों ने भी डेरा डाल लिया है. हालात यह है कि दर्जनों चूहे मरीजों के सामान और खाने पर उछलकूद करते नजर आते हैं. स्थिति यह है कि पोस्ट नेटल वार्ड में भर्ती प्रसूताओं और उनके परिजन रात में वार्ड में सोने से भी घबराने लगे हैं. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की इस दुर्दशा की तस्वीर वार्ड में भर्ती एक मरीज के अटेंडर ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है चूहों का आतंक

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि भर्ती मरीजों के वार्ड में खिड़की पर एक टेबल रखी है जिसपर पर आधा दर्जन से अधिक चूहे घूम रहे हैं. तभी घबराई हुई एक प्रसूता ने अपने अटेंडर से मोबाइल पर वीडियो बनाने को कहा. इतना सब होने के बाद भी अस्पताल स्टाफ ने चूहों को भगाने की कोई ज़हमत नहीं उठाई.

Kamla Raja became Hospital of Rats
ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 'चूहा राज' (ETV BHARAT)

जवाबदेही से बच रहे जिम्मेदार

वीडियो वायरल होने के बाद जब ईटीवी भारत ने जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो सीएमएचओ डॉक्टर आरके राजोरिया ने कॉल रिसीव नहीं किया. ऐसे में यह बात तो साफ है कि जब सीएमएचओ साहब को फोन उठाने का समय नहीं है तो मरीजों और अस्पताल की समस्याओं के लिए क्या ही समय होगा.

Read more -

छिंदवाड़ा में चूहों के कारण खतरे में पड़ी दो अधिकारियों की नौकरी, सामने आई बड़ी लापरवाही


कांग्रेस ने वीडियो देखकर कसा तंज

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को उजागर करता यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर रीपोस्ट किया है. एमपी कांग्रेस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, "मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के हाल देखिए.. ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में मरीजों से ज्यादा चूहा घूम रहे हैं, मरीज और नवजात शिशुओं को चूहों से बचने के लिए कड़ी निगरानी करनी पड़ती है.. मध्य प्रदेश भगवान भरोसे है. पर्ची वाले मुख्यमंत्री दरबार में हाजिरी लगाने में व्यस्त हैं."

ग्वालियर. कमला राजा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बने वार्डों में भर्ती मरीजों की हालत खराब है. इसकी बड़ी वजह है चूहों का आतंक. इनकी वजह से मरीज और अटेंडर सब परेशान हैं. हालात ये हैं कि वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों का सोना तक मुश्किल हो गया है, और जिम्मेदार प्रबंधन चैन की नींद सो रहा है.

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 'चूहा राज' (Etv Bharat Graphics)

सोने से घबरा रहीं प्रसूताएं-मरीज

कमला राजा अस्पताल में भर्ती प्रेग्नेंट महिलाओं को डिलीवरी के बाद पोस्ट नेटल वार्ड में रखा जाता है. उनकी देखरेख के लिए मरीज की और से अटेंडर भी साथ रहता है लेकिन इन दिनों वार्ड में प्रसूताओं के अलावा यहां चूहों ने भी डेरा डाल लिया है. हालात यह है कि दर्जनों चूहे मरीजों के सामान और खाने पर उछलकूद करते नजर आते हैं. स्थिति यह है कि पोस्ट नेटल वार्ड में भर्ती प्रसूताओं और उनके परिजन रात में वार्ड में सोने से भी घबराने लगे हैं. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की इस दुर्दशा की तस्वीर वार्ड में भर्ती एक मरीज के अटेंडर ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है चूहों का आतंक

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि भर्ती मरीजों के वार्ड में खिड़की पर एक टेबल रखी है जिसपर पर आधा दर्जन से अधिक चूहे घूम रहे हैं. तभी घबराई हुई एक प्रसूता ने अपने अटेंडर से मोबाइल पर वीडियो बनाने को कहा. इतना सब होने के बाद भी अस्पताल स्टाफ ने चूहों को भगाने की कोई ज़हमत नहीं उठाई.

Kamla Raja became Hospital of Rats
ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 'चूहा राज' (ETV BHARAT)

जवाबदेही से बच रहे जिम्मेदार

वीडियो वायरल होने के बाद जब ईटीवी भारत ने जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो सीएमएचओ डॉक्टर आरके राजोरिया ने कॉल रिसीव नहीं किया. ऐसे में यह बात तो साफ है कि जब सीएमएचओ साहब को फोन उठाने का समय नहीं है तो मरीजों और अस्पताल की समस्याओं के लिए क्या ही समय होगा.

Read more -

छिंदवाड़ा में चूहों के कारण खतरे में पड़ी दो अधिकारियों की नौकरी, सामने आई बड़ी लापरवाही


कांग्रेस ने वीडियो देखकर कसा तंज

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को उजागर करता यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर रीपोस्ट किया है. एमपी कांग्रेस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, "मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के हाल देखिए.. ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में मरीजों से ज्यादा चूहा घूम रहे हैं, मरीज और नवजात शिशुओं को चूहों से बचने के लिए कड़ी निगरानी करनी पड़ती है.. मध्य प्रदेश भगवान भरोसे है. पर्ची वाले मुख्यमंत्री दरबार में हाजिरी लगाने में व्यस्त हैं."

Last Updated : Jun 11, 2024, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.