ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय ग्वालियर चम्बल प्रवास पर हैं. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी कैबिनेट में दोबारा मंत्री बनने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी में जनता को धन्यवाद करने आभार रैली निकाली. इस बीच मीडिया से भी चर्चा की जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के पहले बजट की जमकर तारीफ की.
बजट को लेकर की मोहन यादव की तारीफ
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के नए बजट को लेकर कहा कि यह प्रदेश के जनहित का बजट है. यह विकासशील और प्रगतिशील बजट है. जिसमें सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है, फिर चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी, शिक्षा हो या स्वास्थ्य. मुख्यमंत्री ने हर विभाग में बजट की बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रदेश के चौगुने विकास के लिए संकल्पित हैं.
'निवेश के आधार पर उपलब्ध होंगी नौकरियां'
मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए बहुत अच्छा बजट पेश किया गया है. जिससे प्रदेश की जनता का विकास सुनिश्चित होगा वहीं 4 लाख नौकरियां स्वीकृत करने को लेकर कहा कि औद्योगिकीकरण और नए निवेश के आधार पर प्रदेश में नौकरियां उपलब्ध होंगी. प्रदेश में कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में एक नई क्रांति देखने को मिलेगी.
लोकसभा क्षेत्र में गुजारेंगे दो दिन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर गुना क्षेत्र में हैं. वे शिवपुरी के पिछोर में जनता का अभिवादन करने आए हैं. सिंधिया गुरुवार और शुक्रवार दोनों ही दिन अपनी लोकसभा क्षेत्र में अभिवादन कार्यक्रमों में शामिल होंगे इसके बाद शुक्रवार को वह शाम को ग्वालियर लौटेंगे. यहां ग्वालियर कलेक्ट्रेट में बैठक करेंगे और देर रात दिल्ली रवाना होंगे.