ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाया मध्य प्रदेश का बजट, बोले-कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में दिखेगी नई क्रांति - Jyotiraditya Scindia on MP Budget - JYOTIRADITYA SCINDIA ON MP BUDGET

मध्य प्रदेश का बजट पेश होने के बाद अब इस पर अलग-अलग राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस बजट को जनहित और विकास का बजट बताया है.

SCINDIA PRAISED MP BUDGET
बजट को लेकर सिंधिया ने की मोहन यादव की तारीफ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 8:26 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय ग्वालियर चम्बल प्रवास पर हैं. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी कैबिनेट में दोबारा मंत्री बनने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी में जनता को धन्यवाद करने आभार रैली निकाली. इस बीच मीडिया से भी चर्चा की जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के पहले बजट की जमकर तारीफ की.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की मध्य प्रदेश के बजट की तारीफ (ETV Bharat)

बजट को लेकर की मोहन यादव की तारीफ

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के नए बजट को लेकर कहा कि यह प्रदेश के जनहित का बजट है. यह विकासशील और प्रगतिशील बजट है. जिसमें सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है, फिर चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी, शिक्षा हो या स्वास्थ्य. मुख्यमंत्री ने हर विभाग में बजट की बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रदेश के चौगुने विकास के लिए संकल्पित हैं.

'निवेश के आधार पर उपलब्ध होंगी नौकरियां'

मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए बहुत अच्छा बजट पेश किया गया है. जिससे प्रदेश की जनता का विकास सुनिश्चित होगा वहीं 4 लाख नौकरियां स्वीकृत करने को लेकर कहा कि औद्योगिकीकरण और नए निवेश के आधार पर प्रदेश में नौकरियां उपलब्ध होंगी. प्रदेश में कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में एक नई क्रांति देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

जीत के बाद संसदीय क्षेत्र में एक्टिव केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

"पिछोर का पसीना और सिंधिया का खून", ज्योतिरादित्य बोले मैं मुखिया तो मेरा खून आपके लिए

लोकसभा क्षेत्र में गुजारेंगे दो दिन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर गुना क्षेत्र में हैं. वे शिवपुरी के पिछोर में जनता का अभिवादन करने आए हैं. सिंधिया गुरुवार और शुक्रवार दोनों ही दिन अपनी लोकसभा क्षेत्र में अभिवादन कार्यक्रमों में शामिल होंगे इसके बाद शुक्रवार को वह शाम को ग्वालियर लौटेंगे. यहां ग्वालियर कलेक्ट्रेट में बैठक करेंगे और देर रात दिल्ली रवाना होंगे.

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय ग्वालियर चम्बल प्रवास पर हैं. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी कैबिनेट में दोबारा मंत्री बनने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी में जनता को धन्यवाद करने आभार रैली निकाली. इस बीच मीडिया से भी चर्चा की जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के पहले बजट की जमकर तारीफ की.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की मध्य प्रदेश के बजट की तारीफ (ETV Bharat)

बजट को लेकर की मोहन यादव की तारीफ

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के नए बजट को लेकर कहा कि यह प्रदेश के जनहित का बजट है. यह विकासशील और प्रगतिशील बजट है. जिसमें सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है, फिर चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी, शिक्षा हो या स्वास्थ्य. मुख्यमंत्री ने हर विभाग में बजट की बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रदेश के चौगुने विकास के लिए संकल्पित हैं.

'निवेश के आधार पर उपलब्ध होंगी नौकरियां'

मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए बहुत अच्छा बजट पेश किया गया है. जिससे प्रदेश की जनता का विकास सुनिश्चित होगा वहीं 4 लाख नौकरियां स्वीकृत करने को लेकर कहा कि औद्योगिकीकरण और नए निवेश के आधार पर प्रदेश में नौकरियां उपलब्ध होंगी. प्रदेश में कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में एक नई क्रांति देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

जीत के बाद संसदीय क्षेत्र में एक्टिव केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

"पिछोर का पसीना और सिंधिया का खून", ज्योतिरादित्य बोले मैं मुखिया तो मेरा खून आपके लिए

लोकसभा क्षेत्र में गुजारेंगे दो दिन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर गुना क्षेत्र में हैं. वे शिवपुरी के पिछोर में जनता का अभिवादन करने आए हैं. सिंधिया गुरुवार और शुक्रवार दोनों ही दिन अपनी लोकसभा क्षेत्र में अभिवादन कार्यक्रमों में शामिल होंगे इसके बाद शुक्रवार को वह शाम को ग्वालियर लौटेंगे. यहां ग्वालियर कलेक्ट्रेट में बैठक करेंगे और देर रात दिल्ली रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.