ETV Bharat / state

ग्वालियर में ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी आग, मरीजों को किया गया शिफ्ट - GWALIOR TRAUMA CENTER FIRE

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 11:46 AM IST

ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सा समूह के ट्रॉमा सेंटर में आग लग गई. जिससे कई मरीजों की जान खतरे में पड़ गई. अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

GWALIOR TRAUMA CENTER FIRE
ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग (ETV Bharat)

ग्वालियर: अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य चिकित्सालय समूह के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गई. दरअसल यह आग एसी के पाइप के फटने से लगी थी, जो संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण फटा था. आनन फानन में मरीजों के अटेंडर्स ने अस्पताल के स्टाफ के साथ मिलकर किसी तरह अपने-अपने मरीजों को बाहर निकाला.

मरीजों को किया गया शिफ्ट (ETV Bharat)

ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी आग

ट्रॉमा सेंटर में लगी आग से वार्ड के 3 बेड भी जल गए वहीं पूरे आईसीयू वार्ड में धुआं भर गया था. यह आग ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू यूनिट में लगी थी, जो ट्रामा सेंटर का ही एक हिस्सा है. घटना के वक्त आईसीयू में 15 मरीज भर्ती थे. अस्पताल स्टाफ ने परिजनों के साथ मिलकर मरीजों को किसी तरह दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया.

एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दरअसल, सूचना मिलते ही महाराज बाड़ा से फायर ब्रिगेड की एक दमकल भी मौके पर पहुंच गई. आग की खबर मिलते ही जयारोग्य अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ मौके पर पहुंचे. वहीं आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारण जांच कर पता लगाया जाएगा. गनीमत यह रही कि इस आगजनी में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में आग लगने से वहां भगदड़ का माहौल बन गया था.

यहां पढ़ें...

बुरहानपुर में भीषण आग, जैसे ही मोबाइल फोन के गोडाउन का शटर खोला तो दिखी लपटें, सारा सामान राख

इंदौर के ओला इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी भीषण आग, धू-धूकर जले वाहन, मची अफरा-तफरी

'कोई जनहानि नहीं हुई'

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि "मंगलवार की सुबह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की सूचना मिली थी. गनीमत रही आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई. जिस वक्त यह घटना हुई थी, उस समय 10 मरीज वेंटिलेटर पर थे. जिन्हें हमारे स्टाफ ने समय रहते बाहर निकाल लिया था. जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ."

ग्वालियर: अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य चिकित्सालय समूह के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गई. दरअसल यह आग एसी के पाइप के फटने से लगी थी, जो संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण फटा था. आनन फानन में मरीजों के अटेंडर्स ने अस्पताल के स्टाफ के साथ मिलकर किसी तरह अपने-अपने मरीजों को बाहर निकाला.

मरीजों को किया गया शिफ्ट (ETV Bharat)

ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी आग

ट्रॉमा सेंटर में लगी आग से वार्ड के 3 बेड भी जल गए वहीं पूरे आईसीयू वार्ड में धुआं भर गया था. यह आग ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू यूनिट में लगी थी, जो ट्रामा सेंटर का ही एक हिस्सा है. घटना के वक्त आईसीयू में 15 मरीज भर्ती थे. अस्पताल स्टाफ ने परिजनों के साथ मिलकर मरीजों को किसी तरह दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया.

एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दरअसल, सूचना मिलते ही महाराज बाड़ा से फायर ब्रिगेड की एक दमकल भी मौके पर पहुंच गई. आग की खबर मिलते ही जयारोग्य अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ मौके पर पहुंचे. वहीं आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारण जांच कर पता लगाया जाएगा. गनीमत यह रही कि इस आगजनी में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में आग लगने से वहां भगदड़ का माहौल बन गया था.

यहां पढ़ें...

बुरहानपुर में भीषण आग, जैसे ही मोबाइल फोन के गोडाउन का शटर खोला तो दिखी लपटें, सारा सामान राख

इंदौर के ओला इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी भीषण आग, धू-धूकर जले वाहन, मची अफरा-तफरी

'कोई जनहानि नहीं हुई'

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि "मंगलवार की सुबह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की सूचना मिली थी. गनीमत रही आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई. जिस वक्त यह घटना हुई थी, उस समय 10 मरीज वेंटिलेटर पर थे. जिन्हें हमारे स्टाफ ने समय रहते बाहर निकाल लिया था. जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.