ETV Bharat / state

चंबल में भगवान गणेश ने भी उठा ली बंदूक, जानिए इस स्वरूप में क्यों आए गजानन - Gwalior Gun Wale Ganesh - GWALIOR GUN WALE GANESH

देशभर में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. ग्वालियर में जगह जगह पर गजानन के अलग अलग रूप दिखाई दे रहे हैं. मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में स्थापित भगवान गणेश की एक प्रतिमा ने सबका ध्यान खींचा है. इस प्रतिमा में गणेश जी हाथ में बंदूक लिए विराजमान हैं.

GWALIOR GUN WALE GANESH
ग्वालियर में गणेश जी की यह झांकी बनी आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 8:59 PM IST

ग्वालियर: हाथ में रायफल, कांधे पर कारतूसों की लड़ी और डकैत पर बंदूक ताने गणपति बप्पा की प्रतिमा चंबल के ग्वालियर में विराजमान है. शहर के हजीरा क्षेत्र में गौसपुरा गणेश उत्सव आयोजन समिति ने यह अनोखी प्रतिमा पंडाल में स्थापित की है. समिति के सदस्यों का कहना है कि गणेश जी का यह स्वरूप उन्होंने बहुत सोच समझ कर तैयार कराया है. पहले वे वर्ल्ड कप थीम पर गणेश जी की प्रतिमा लेकर आने वाले थे, लेकिन वह संभव नहीं हो सका. इसलिए इस स्वरूप की प्रतिमा का चुनाव किया.

धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश महोत्सव (ETV Bharat)

क्यों गणेश जी ने हाथ में पकड़ी बंदूक

आखिर यहां भगवान गणेश ने हाथ में बंदूक पकड़ी है और इसके पीछे क्या उद्देश्य है? जब यह सवाल हमने आयोजन समिति के सदस्यों से किया तो उनका कहना था कि "लगातार चंबल क्षेत्र में क्राइम बढ़ रहा है. बंदूक से इस क्षेत्र का पुराना नाता है. आज अपराधी रायफल और बंदूकों का उपयोग गलत इरादों से करते हैं. ऐसे में यह उनको एक चेतावनी है कि भगवान गणेश के आगे कोई भी टिक नहीं सकता है."

रायफल भी एक अस्त्र

गणेश भक्तों का कहना है कि "हमेशा से ही भगवान के हाथ में कोई न कोई अस्त्र होता है. रायफल भी एक तरह का अस्त्र ही है. इसकी भी सभी लोग पूजा करते हैं. इसलिए नई सोच के हिसाब से हमने गणेश जी को रायफल के साथ विराजमान किया है."

यहां पढ़ें...

बुरहानपुर में 65 किलो करेले से बनाई गणेश प्रतिमा, वाणी में मधुरता बनाए रखने का दे रही संदेश

उज्जैन का विशेष गणेश पंडाल, यहां करें दर्शन, 11 लाख की करेंसी से सजावट, सुरक्षा भी तगड़ी

अपराधियों के खात्मे के लिए उठायी बंदूक

सोशल मीडिया पर इन दिनों जिस तरह चंबल के युवा हाथ में हथियार लहराते दिखाई देते हैं. कई तरह की रील्स बनाते हैं. ठीक वैसे ही स्वरूप में यहां भगवान गणेश को देखा जा रहा है. इसकी तुलना करने पर आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि "भगवान यहां दबंगई नहीं दिखा रहे है. वे तो राक्षस रूपी डकैत पर बंदूक ताने खड़े हैं और चेतावनी दे रहे हैं, कि वे अपराध कम करने आये हैं. वे बता रहे हैं कि अगर हथियार अपराधी उठा सकते हैं, तो गणेश जी भी उनको खत्म करने के लिए बंदूक उठा सकते हैं."

ग्वालियर: हाथ में रायफल, कांधे पर कारतूसों की लड़ी और डकैत पर बंदूक ताने गणपति बप्पा की प्रतिमा चंबल के ग्वालियर में विराजमान है. शहर के हजीरा क्षेत्र में गौसपुरा गणेश उत्सव आयोजन समिति ने यह अनोखी प्रतिमा पंडाल में स्थापित की है. समिति के सदस्यों का कहना है कि गणेश जी का यह स्वरूप उन्होंने बहुत सोच समझ कर तैयार कराया है. पहले वे वर्ल्ड कप थीम पर गणेश जी की प्रतिमा लेकर आने वाले थे, लेकिन वह संभव नहीं हो सका. इसलिए इस स्वरूप की प्रतिमा का चुनाव किया.

धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश महोत्सव (ETV Bharat)

क्यों गणेश जी ने हाथ में पकड़ी बंदूक

आखिर यहां भगवान गणेश ने हाथ में बंदूक पकड़ी है और इसके पीछे क्या उद्देश्य है? जब यह सवाल हमने आयोजन समिति के सदस्यों से किया तो उनका कहना था कि "लगातार चंबल क्षेत्र में क्राइम बढ़ रहा है. बंदूक से इस क्षेत्र का पुराना नाता है. आज अपराधी रायफल और बंदूकों का उपयोग गलत इरादों से करते हैं. ऐसे में यह उनको एक चेतावनी है कि भगवान गणेश के आगे कोई भी टिक नहीं सकता है."

रायफल भी एक अस्त्र

गणेश भक्तों का कहना है कि "हमेशा से ही भगवान के हाथ में कोई न कोई अस्त्र होता है. रायफल भी एक तरह का अस्त्र ही है. इसकी भी सभी लोग पूजा करते हैं. इसलिए नई सोच के हिसाब से हमने गणेश जी को रायफल के साथ विराजमान किया है."

यहां पढ़ें...

बुरहानपुर में 65 किलो करेले से बनाई गणेश प्रतिमा, वाणी में मधुरता बनाए रखने का दे रही संदेश

उज्जैन का विशेष गणेश पंडाल, यहां करें दर्शन, 11 लाख की करेंसी से सजावट, सुरक्षा भी तगड़ी

अपराधियों के खात्मे के लिए उठायी बंदूक

सोशल मीडिया पर इन दिनों जिस तरह चंबल के युवा हाथ में हथियार लहराते दिखाई देते हैं. कई तरह की रील्स बनाते हैं. ठीक वैसे ही स्वरूप में यहां भगवान गणेश को देखा जा रहा है. इसकी तुलना करने पर आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि "भगवान यहां दबंगई नहीं दिखा रहे है. वे तो राक्षस रूपी डकैत पर बंदूक ताने खड़े हैं और चेतावनी दे रहे हैं, कि वे अपराध कम करने आये हैं. वे बता रहे हैं कि अगर हथियार अपराधी उठा सकते हैं, तो गणेश जी भी उनको खत्म करने के लिए बंदूक उठा सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.