ग्वालियर : मध्यप्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार के मामले में घेरा. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है "परिवहन घोटाला और सहारा समूह की अचल संपत्ति को बेचने के मामले की ईडी से जांच कराई जाए." गोविंद सिंह ने कहा "परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से मिली अकूत संपत्ति क्या कहानी बयां कर रही है. सौरभ जैसे लोग तो छोटी मछली हैं, दरअसल बड़ी मछलियों को बचाने के लिए छोटी मछलियों को निशाना बनाया जा रहा है. इस मामले की जांच पूरी गहराई से की जानी चाहिए. हालांकि बीजेपी सरकार से ऐसी उम्मीद नहीं है."
श्यामला हिल्स से निकली है भ्रष्टाचार की गंगा
डॉ. गोविंद सिंह का आरोप है "इतना बड़ा भ्रष्टाचार अकेले सौरभ शर्मा के बस की बात नही है. इसमें बड़े स्तर पर अफसर और भाजपा के नेता शामिल हैं. बीजेपी के शासन में कई सालों से भ्रष्टाचार की नदियां बह रही हैं. श्यामला हिल्स से ये नदी निकलती है, जिसमें बड़े नेता और अफसर डुबकी लगाते हैं. अगर निष्पक्ष तरीके से बीजेपी नेताओं के घरों की तलाशी कराए जाए और इनकी संपत्तियों की जांच कराई जाए तो चौंकाने वाले मामले निकलेंगे."
- परिवहन घोटाला: सौरभ शर्मा की सीक्रेट डायरी खोलेगी राज, काली कमाई में कौन-कौन रहे साथी
- काली कमाई का कुबेर निकला अदना सा कांस्टेबल, 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश के बाद मिली अकूत संपत्ति
इमरती देवी ने किया गोविंद सिंह पर पलटवार
इधर, पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा "भ्रष्टाचार तो कमलनाथ सरकार में हुआ है. इसलिए वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं." उन्होंने कहा है कि डॉ. गोविंद सिंह और कमलनाथ ने जमकर घोटाले किए. इसलिए उन्हें पता है कि घोटाले कैसे होते हैं. बीजेपी राज में घोटाले नहीं होते. यहां केवल काम होता है. बीजेपी के राज में समाज के हर वर्ग की फिक्र की जाती है.