ETV Bharat / state

फरार बाल अपचारी को दोबारा जेल लेकर पहुंची मां, एक आरोपी मुरैना के बानमोर से पकड़ा - mother left boy back at juvenile home

ग्वालियर के बाल संप्रेषण गृह से शुक्रवार को 5 बाल अपचारी भाग गए थे. जिसके बाद पुलिस ने एक बालक को मुरैना के बानमोर के पकड़ लिया. जबकि एक बच्चा भागकर सीधे अपने घर पहुंचा था. घर पहुंचते ही उसकी मां उसे दोबारा बाल संप्रेषण गृह छोड़ गई.

MOTHER LEFT BOY BACK AT JUVENILE HOME
दो बाल अपचारियों को पुलिस ने पकड़ा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 10:58 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में स्थित बाल संप्रेषण गृह से शुक्रवार तड़के बाथरूम के रोशनदान की जाली हटाकर पांच बाल अपराधी भाग गए थे. उनमें से देर शाम दो बाल अपराधी फिर से संप्रेषण गृह पहुंच गए. जबकि उनके तीन साथियों का फिलहाल कोई पता नहीं लगा है. एक बाल अपचारी जो भागा था, उसे उसकी मां खुद बाल संप्रेषण गृह लेकर आई है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी ढूंढ लिया जाएगा.

जेल से फरार दो बाल अपचारी पकड़ाए (Etv Bharat)

बाल अपचारी पर हत्या का आरोप

गौरतलब है कि इन आरोपियों में एक हत्या का आरोपी है, जिसकी हत्या जनकगंज इलाके में हुई थी. इस बाल अपचारी को उसकी मां द्वारा संप्रेषण गृह लेकर आया गया. जेल से भागकर बाल अपचारी सीधे अपने घर पहुंचा था. इस बाल आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने ही परिचित की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी और उसकी लाश के टुकड़े करके नाले में बहा दिये थे, यह जनकगंज थाना क्षेत्र की घटना थी. वहीं, चोरी के आरोपी को मुरैना के बानमोर स्थित उसके घर से पकड़ा गया है.

Also Read:

टॉयलेट का रोशनदान तोड़कर फिल्मी स्टाइल में भागे 5 नाबालिग आरोपी, एक भयानक हत्याकांड का आरोपी, पुलिस हैरान - Minors Escaped Juvenile Home

बाल सुधार गृह से भागे नाबालिगों का मिला CCTV फुटेज, अक्षया यादव हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर बढ़ाई सुरक्षा

ग्वालियर के बाल संरक्षण गृह से भागे 6 बाल अपचारी, सभी हत्याकांड जैसे संगीन मामले में नामजद

बाथरूम की खिड़की तोड़कर भागे थे 5 बाल अपचारी

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सिफारिश पर इन्हें नाबालिग होने के कारण बाल संप्रेषण गृह में रखा गया था. लेकिन इन शातिर दिमाग बाल अपचारियों ने बाथरूम के रोशनदान की खिड़की को तोड़ा और उसमें से फरार हो गए. अभी भी तीन बाल अधिकारी फरार हैं, जिनका फिलहाल पता नहीं चला है. उल्लेखनीय की 6 महीने पहले भी इस संप्रेषण गृह के चौकीदार और रसोईयो को बंधक बना मारपीट करके आधा दर्जन बाल अपराधी फरार हो गए थे. इसमें भी हत्या और लूट के आरोपी शामिल थे.

ग्वालियर। ग्वालियर में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में स्थित बाल संप्रेषण गृह से शुक्रवार तड़के बाथरूम के रोशनदान की जाली हटाकर पांच बाल अपराधी भाग गए थे. उनमें से देर शाम दो बाल अपराधी फिर से संप्रेषण गृह पहुंच गए. जबकि उनके तीन साथियों का फिलहाल कोई पता नहीं लगा है. एक बाल अपचारी जो भागा था, उसे उसकी मां खुद बाल संप्रेषण गृह लेकर आई है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी ढूंढ लिया जाएगा.

जेल से फरार दो बाल अपचारी पकड़ाए (Etv Bharat)

बाल अपचारी पर हत्या का आरोप

गौरतलब है कि इन आरोपियों में एक हत्या का आरोपी है, जिसकी हत्या जनकगंज इलाके में हुई थी. इस बाल अपचारी को उसकी मां द्वारा संप्रेषण गृह लेकर आया गया. जेल से भागकर बाल अपचारी सीधे अपने घर पहुंचा था. इस बाल आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने ही परिचित की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी और उसकी लाश के टुकड़े करके नाले में बहा दिये थे, यह जनकगंज थाना क्षेत्र की घटना थी. वहीं, चोरी के आरोपी को मुरैना के बानमोर स्थित उसके घर से पकड़ा गया है.

Also Read:

टॉयलेट का रोशनदान तोड़कर फिल्मी स्टाइल में भागे 5 नाबालिग आरोपी, एक भयानक हत्याकांड का आरोपी, पुलिस हैरान - Minors Escaped Juvenile Home

बाल सुधार गृह से भागे नाबालिगों का मिला CCTV फुटेज, अक्षया यादव हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर बढ़ाई सुरक्षा

ग्वालियर के बाल संरक्षण गृह से भागे 6 बाल अपचारी, सभी हत्याकांड जैसे संगीन मामले में नामजद

बाथरूम की खिड़की तोड़कर भागे थे 5 बाल अपचारी

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सिफारिश पर इन्हें नाबालिग होने के कारण बाल संप्रेषण गृह में रखा गया था. लेकिन इन शातिर दिमाग बाल अपचारियों ने बाथरूम के रोशनदान की खिड़की को तोड़ा और उसमें से फरार हो गए. अभी भी तीन बाल अधिकारी फरार हैं, जिनका फिलहाल पता नहीं चला है. उल्लेखनीय की 6 महीने पहले भी इस संप्रेषण गृह के चौकीदार और रसोईयो को बंधक बना मारपीट करके आधा दर्जन बाल अपराधी फरार हो गए थे. इसमें भी हत्या और लूट के आरोपी शामिल थे.

Last Updated : Jun 8, 2024, 10:58 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.