ग्वालियर. 25 जनवरी को थाटीपुर क्षेत्र में बने बाल संप्रेषण गृह से पांच बाल अपचारी दीवार फांदकर फरार हो गए थे, इस घटना के बाद एक बार फिर शुक्रवार अल सुबह 2-3 बजे 5 बाल अपचारी फिर बाल सुधार गृह से भागने में सफल हो गए हैं, जिससे पुलिस भी हैरान है. जेल ब्रेक की खबर मिलते ही थाटीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फरार नाबालिग आरोपियों की तलाश की जा रही है.
टॉयलेट के रोशनदान से भागे
अब तक मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग कई दिनों से भागने की प्लानिंग कर रहे थे. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बाल संप्रेषण गृह के टॉयलेट का रोशनदान खोदकर उसकी ग्रिल तोड़ी और पांच नाबालिग फरार हो गए. इस बात की जानकारी तब लगी जब ये नाबालिग आरोपी बाल सुधार गृह के अंदर नजर नहीं आए. जब वार्डन ने टॉयलेट का रुख किया और अंदर के हालात देखे तो तुरंत माजरा समझ आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर एसपी, सीएसपी समेत पूरा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी.
Read more - ग्वालियर के बिरला अस्पताल पर लगा 8 लाख का जुर्माना, अयोग्य डॉक्टर कर रहे थे ड्यूटी, मरीज की हुई मौत |
5 में से एक वीभत्स हत्या का आरोपी
फरार हुए पांचो बाल अपचारियों का रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि इनमें से चार बाल अपचारी चोरी के और एक हत्या के मामले में यहां बंद थे. इन्हें चार से पांच महीने पहले यहां लाया गया था. इसमें से एक 16 वर्षीय अपराधी एक भयानक हत्याकांड में दोषी है. इस आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी और उसकी लाश के 50 से ज्यादा टुकड़े कर नाले में फेंक दिए थे. इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. हालांकि इस हत्याकांड में मृतक का सिर और कई अन्य हिस्से आज तक नहीं मिले. फिलहाल पुलिस आरोपियों के रिश्तेदार और हर उनके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.