ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को डबल मर्डर का मामला सामने आया. दोनों ही शव युवकों के हैं, जिन्हें बेरहमी से हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया गया. इनमें एक युवक दिव्यांग बताया जा रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को इलाके से गुजरने वाले राहगीरों द्वारा लगी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि आज ग्वालियर में सीएम मोहन यादव, मंत्री सिंधिया सहित वीवीआईपी लोगों का दौरा है. जिसके चलते टाइट सिक्योरिटी लगी हुई है. इसके बावजूद अपराधी दो लोगों का मर्डर कर चलते बने.
सड़क किनारे मिले 2 लोगों के शव
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इलाके के शीतला माता मंदिर रोड पर दोनों युवकों का शव लहूलुहान हालात में मिला है. इनमें एक मृतक दिव्यांग बताया जा रहा है. घटना की जानकारी पर जहां पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. पुलिस पूरे मामले में सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.
मृतकों में एक विकलांग
ग्वालियर में शनिवार की सुबह शहर की बाहरी सीमा पर दो व्यक्तियों के रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक कौन हैं और किस मकसद से उनकी हत्या की गई है, इसे लेकर पुलिस फिलहाल अंधेरे में है. एक मृतक व्यक्ति बाएं पैर से विकलांग है उसे घुटने के नीचे नकली पैर लगा हुआ है. उसके पास ही एक बैग भी मिला है जिसमें कपड़े और मोबाइल चार्जर रखे हुए हैं. दूसरे मृतक के भी सिर में पत्थरों से चोट पहुंचाकर उनकी हत्या की गई है. मौके पर तीन बड़े-बड़े पत्थर पुलिस ने बरामद किये हैं, जिन पर खून लगा हुआ है. संभावना है कि पत्थरों से कुचलकर इन दोनों व्यक्तियों की अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या की है.
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह, एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित अन्य पुलिस अफसर एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस का मानना है कि मृतक स्थानीय नहीं लग रहे है. हो सकता है उन्हें प्लानिंग के साथ इस सुनसान इलाके में लाया हो इसके बाद उनकी हत्या की गई हो. मृतकों की पहचान फिलहाल पुलिस के लिए चुनौती है. पुलिस ने आसपास के सभी थानों और सीमावर्ती जिलों की पुलिस को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी है.
Also Read: |
बैग में मिले सिर्फ कपड़े, कोई दस्तावेज नहीं
पुलिस के मुताबिक, दोनों ही मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि बताया जा रहा है की दोनों ही युवकों की हत्या पत्थरों से सिर कुचलकर की गई है. पुलिस को इन हत्याओं की जानकारी क्षेत्र से गुजरने वाले राहगीरों के जरिए लगी. कंपू पुलिस का कहना है कि मृतकों में एक की उम्र 25 से 30 वर्ष और दूसरा 35-40 वर्ष का है. दोनों ही मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं. उनके पास से मिले बैग में भी सिर्फ कपड़े थे, उनकी पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज अब तक नही मिल सका है. ऐसे में यह डबल मर्डर एक मिस्ट्री बन चुका है.
शहर में वीवीआईपी मूवमेंट, अलर्ट के बावजूद मर्डर
कंपू पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है. खास बात यह है कि शनिवार को शहर में वीवीआईपी मूवमेंट है, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मशहूर क्रिकेटर कपिल देव, गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह शहर में आने वाले हैं. ऐसे में पुलिस चाक चौबंद और अलर्ट पर है. लेकिन इस घटना से फिलहाल शहर में सनसनी फैली हुई है.