ग्वालियर। शहर के बहोडापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक मासूम बालक की लाश बैग में मिलने से सनसनी फैल गई. शव ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग नंबर1 के पास सड़क किनारे पिट्ठू बैग में रखा मिली. ऐसा लगता है कि ये बैग गुरुवार रात ही कोई यहां फेंक गया. सुबह जब काफी देर तक इस बैग को लेने कोई नहीं पहुंचा तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, क्योंकि बैग से बदबू आ रही थी. मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.
पुलिस ने खुलवाया बैग तो लोगों के होश उड़े
जब पुलिस की मौजूदगी में बैग को खुलवाया गया तो उसमें 3 साल के मासूम बच्चे की लाश मिली. जिसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे. बच्चे की इतनी निर्मम तरीके से हत्या किसने और क्यों की है, ये बड़ा सवाल है. ये बच्चा किसका है, कौन इसे यहां फेंक गया है, इसकी जांच में पुलिस जुटी है. मासूम बच्चे से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है, इसे लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है. लगता है कि इस बच्चे के माता-पिता से किसी की दुश्मनी रही हो और उन्हें जीवन भर के लिए दर्द देने के मकसद से ये हत्या की गई हो.
ALSO READ: अपने 4 साल के बेटे को सड़क पर पटक- पटककर मार डाला, बैतूल में दिल दहला देने वाली वारदात जमीन के टुकड़े के लिए भाई को उतारा मौत के घाट, ऐसी बेरहम हत्या जिसे देख रूह कांप जाएगी |
आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालने की तैयारी की है. इसी से कुछ सुराग मिल सकता है. आशंका है कि ये बच्चा बाहर का भी हो सकता है, क्योंकि ट्रांसपोर्ट नगर में अक्सर बाहर से ट्रक और दूसरे छोटे वाहन आते हैं. किसी वाहन में रखकर हत्यारे द्वारा यहां बच्चे का शव ठिकाने लगाया गया हो. पुलिस ने आसपास के जिलों में गुमशुदा और लापता बच्चों के बारे में जानकारी के लिए मैसेज भिजवाया है. साथ ही सीमावर्ती राज्यों की पुलिस को इसकी सूचना दी गई है.