ग्वालियर। हमारे देश में दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए भले ही क़ानून बना दिया गया हो, लेकिन दहेज के लोभियों की कमी आज भी नहीं है. ऐसे लोग दहेज के लालच में कुछ भी कर गुजरते हैं. कई बार दहेज प्रताड़ना के परिणाम दिल दहलाने वाले होते हैं, तो कहीं परिवार बर्बाद हो जाते हैं. लेकिन जब शादी में कराड़ों का खर्चा करने के बाद भी लाखों की रकम के लिए प्रताड़ित करें तो कहेंगे. मामला ग्वालियर का है जहां एक महिला को उसके पति ने शादी के चार साल बाद 50 लाख का दहेज न लाने पर घर से निकाल दिया. हालांकि, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति पर मामला दर्ज कर लिया है.
शादी से पहले ही 65 लाख रुपए किए थे ट्रांसफर
पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता ने साल 2019 में उसकी शादी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तय की थी. शादी से पहले ही उसके पति यश शर्मा को पिता ने 44 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे, इसके बाद शादी में कार के लिये अलग से 21 लाख रुपए दिए. शादी के दिन भी पहले से तय बात के अनुसार दहेज दिया. शादी धूम धाम से की जिसका कुल खर्च करीब डेढ़ करोड़ रुपए था.
डिमांड पूरी नहीं की तो घर से निकाला
पीड़िता द्वारा शिकायत में बताया गया कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुराली जन ने उसे परेशान करना शुरु कर दिया था, वे इतने दहेज के बावजूद पिता से पचास लाख रुपए मांगने का दबाव बनाने लगे. जब उसने इसका विरोध किया तो आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. आखिर में परेशान होकर पीड़िता ने ये बात जब अपने मायके में बतायी तो मामला सुलझाने के बजाये ससुराल वालों ने जबरन घर से निकाल दिया.
पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया मामला
अंत में परेशान होकर पीड़िता अपने मायके पक्ष के साथ ग्वालियर आ गई और उसने पूरे मामले में दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से गुहार लगायी. वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि "पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. मामले में विवेचना की जा रही है. आगे जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी".