ETV Bharat / state

सत्संग में गया था परिवार, घर में घुसे सनकी चोर ने मचाई तबाही, दीवारों पर लिपस्टिक से लिखी गालियां - GWALIOR CRAZY THIEF

चोरी की वारदात आम घटनाओं के तौर पर देखी जाती हैं लेकिन कभी कभी ये चोर भी इन वारदातों को अनोखा बना देते हैं. ऐसी ही घटना ग्वालियर में देखने को मिली है.

Sanki chor gwalior
सनकी चोर ने मचाई तबाही (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 11:42 AM IST

ग्वालियर: शहर के पुरानी छावनी इलाके में रहने वाले माहौर परिवार ने पुलिस की जनसुनवाई में चोरी की अजीबो गरीब घटना की शिकायत की है. क्योंकि चोर ने न सिर्फ चोरी की घटना को अंजाम दिया है बल्कि फरियादी के घर में कई ऊटपटांग हरकतें भी कीं. इतना ही नहीं चोर ने इसके बाद पूरे घर को नुकसान पहुंचाया है. वहीं चोर की हरकत देख पुलिस भी हैरान है.

सनकी चोर ने घर में मचाई तबाही

असल में जनसुनवाई में एसपी कार्यालय पहुचे महेश माहौर ने बताया कि, उनका पूरा परिवार पिछले दिनों हरियाणा के पानीपत में सत्संग के लिए गया हुआ था. इसी बीच किसी चोर ने घर की कुंडी काट कर घर का सारा सामान चुरा लिया. इतना ही नहीं सामान चुराने के बाद चोरों ने घर की दीवारों पर लिपस्टिक से फरियादी का नाम लिख कर गालियां लिख दीं. यहां तक कि घर में रखे फर्नीचर को लिपस्टिक चलाकर और नेलपेंट फैलाकर खराब कर दिया.

सनकी चोर ने घर में मचाई तबाही (Etv Bharat)

बच्चों के डॉक्यूमेंट्स फाड़े, खाना बर्बाद किया

पीड़ित ने बताया कि चोर यहीं नहीं रुके उन्होंने घर में रखे कपड़ों को कैची से काट दिया, बच्चों की मार्कशीट्स और डॉक्यूमेंट्स फाड़ दिए. यहां तक की घर में रखा अनाज और खाने पीने के सामान में रेत मिलाकर उसे बर्बाद कर दिया. चोरों की इन हरकतों को जानकर पुलिस भी हैरान रह गई.

पुलिस ने नहीं लिखी FIR, जनसुनवाई में पहुंचे

पीड़ित ने बताया कि वह 17 नवम्बर को शिकायत लेकर FIR कराने पुलिस थाने भी गया था लेकिन पुलिस ने FIR नहीं की, सिर्फ आवेदन लिया जिसकी प्राप्ति तक नहीं दी. इसके बाद उसने 26 नवंबर को एसपी ऑफिस में भी आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित ने एक बार फिर FIR की मांग की है.

जनसुनवाई में करवाई के निर्देश

वहीं मामले को लेकर ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा, '' जनसुनवाई के दौरान महिला आवेदिका ने पूरे घटनाक्रम के संबंध में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुरानी छावनी थाना प्रभारी को निर्देश कर दिया गया है कि वे मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण कर वैधानिक कार्रवाई करें.''

ग्वालियर: शहर के पुरानी छावनी इलाके में रहने वाले माहौर परिवार ने पुलिस की जनसुनवाई में चोरी की अजीबो गरीब घटना की शिकायत की है. क्योंकि चोर ने न सिर्फ चोरी की घटना को अंजाम दिया है बल्कि फरियादी के घर में कई ऊटपटांग हरकतें भी कीं. इतना ही नहीं चोर ने इसके बाद पूरे घर को नुकसान पहुंचाया है. वहीं चोर की हरकत देख पुलिस भी हैरान है.

सनकी चोर ने घर में मचाई तबाही

असल में जनसुनवाई में एसपी कार्यालय पहुचे महेश माहौर ने बताया कि, उनका पूरा परिवार पिछले दिनों हरियाणा के पानीपत में सत्संग के लिए गया हुआ था. इसी बीच किसी चोर ने घर की कुंडी काट कर घर का सारा सामान चुरा लिया. इतना ही नहीं सामान चुराने के बाद चोरों ने घर की दीवारों पर लिपस्टिक से फरियादी का नाम लिख कर गालियां लिख दीं. यहां तक कि घर में रखे फर्नीचर को लिपस्टिक चलाकर और नेलपेंट फैलाकर खराब कर दिया.

सनकी चोर ने घर में मचाई तबाही (Etv Bharat)

बच्चों के डॉक्यूमेंट्स फाड़े, खाना बर्बाद किया

पीड़ित ने बताया कि चोर यहीं नहीं रुके उन्होंने घर में रखे कपड़ों को कैची से काट दिया, बच्चों की मार्कशीट्स और डॉक्यूमेंट्स फाड़ दिए. यहां तक की घर में रखा अनाज और खाने पीने के सामान में रेत मिलाकर उसे बर्बाद कर दिया. चोरों की इन हरकतों को जानकर पुलिस भी हैरान रह गई.

पुलिस ने नहीं लिखी FIR, जनसुनवाई में पहुंचे

पीड़ित ने बताया कि वह 17 नवम्बर को शिकायत लेकर FIR कराने पुलिस थाने भी गया था लेकिन पुलिस ने FIR नहीं की, सिर्फ आवेदन लिया जिसकी प्राप्ति तक नहीं दी. इसके बाद उसने 26 नवंबर को एसपी ऑफिस में भी आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित ने एक बार फिर FIR की मांग की है.

जनसुनवाई में करवाई के निर्देश

वहीं मामले को लेकर ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा, '' जनसुनवाई के दौरान महिला आवेदिका ने पूरे घटनाक्रम के संबंध में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुरानी छावनी थाना प्रभारी को निर्देश कर दिया गया है कि वे मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण कर वैधानिक कार्रवाई करें.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.