ग्वालियर। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह के समर्थन में शनिवार को रोड शो किया. जिसमें बीजेपी के तमाम दिग्गज भी मौजूद रहे. इस दौरान कई जगह इस रोड शो में मुख्यमंत्री पर फूलों की बरसात और बड़ी मालाओं से उनका सत्कार किया. इस रोड शो में इकठ्ठा हुई समर्थकों की भीड़ देख सीएम यादव भी काफी खुश दिखायी दिये. उन्होंने प्रचार रथ से ही नुक्कड़ सभा को संबोधित कर बीजेपी प्रयाशी के पक्ष में वोट करने की अपील भी की.
CM बोले- जनसैलाब मोदी के लिए मन बना चुका है
सीएम ने मीडिया से भी इस दौरान चर्चा की. उन्होंने कहा कि, ''ग्वालियर में तीसरे चरण के चुनाव के लिए रोड शो किया है. रोड शो में उमड़े जनसैलाब को देखकर अभिभूत हूं.'' उन्होंने कहा कि ''जनता प्रधानमंत्री मोदी के लिए माहौल और मन बना चुकी है. भारी संख्या में भाजपा अपने मतदाताओं के साथ ऐतिहासिक जीत के साथ आगे बढ़ेगी.'' साथ ही CM ने सभी ग्वालियर वासियों का आभार भी व्यक्त किया है.
जनता से की अपील, मताधिकार का प्रयोग जरूर करें
इस दौरान उन्होंने जनता से भी यह आशा की कि, मतदान के दिन वे घर से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि ''उनके साथ BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रद्युम्न तोमर, नारायण सिंह कुशवाहा समेत तमाम BJP के नेता मिलकर प्रदेश में BJP को जिताने में लगे हुए हैं.
Also Read: |
BJP कार्यकर्ताओं को दी सलाह
CM मोहन यादव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि BJP के सभी पोलिंग एजेंट और कार्यकर्ता तब तक नहीं हटें, जब तक आख़िरी वोट तक न डल जाए. तब तक हमें क्षेत्र में ही रहना पड़ेगा. इसलिए भाजपा को जताने के लिए सभी कार्यकर्ता अब जुट जाएं.