ग्वालियर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद बने हुए हैं. बीती रात शराब दुकान के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली शराब दुकान में काम कर रहे लोगों को डराने के लिए चलाई गई थी. सेल्समेन हेमंत शिवहरे का कहना है कि 'दो बदमाश मुंह बांधे दुकान पर आए थे. उन्होंने नीचे से ही फायर कर दिया. पहले तो उन्होंने किसी पटाखे के चलने की आवाज समझी. बाद में जब दूसरा और तीसरा फायर हुआ तब वह अपने अन्य साथियों के साथ दुकान में छुप गए.'
फायरिंग में टीन शेड में फंसी गोली
इस बीच बदमाश वहां गाली गलौज करते हुए मोटरसाइकिल से भाग निकले. यह बदमाश कौन है और शराब दुकान पर क्या करने आए थे. इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. शराब दुकान के कर्मचारी भी इस बारे में कुछ नहीं बता सके हैं, लेकिन रंगबाजी और वसूली के चक्कर में यह फायरिंग हुई है. ऐसी चर्चा है. गोली शराब दुकान के बाहर लगे टीनशेड में धंस गई थी. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. घटना सीपी कॉलोनी की बताई गई है. यहां गरिमा शिवहरे की शराब दुकान है. जहां अंग्रेजी और देसी दोनों तरह की शराब का ठेका है.
यहां पढ़ें... दलित महिला को लिफ्ट दी, मुंह में कपड़ा ठूसकर हैवानियत, पीड़िता ने की अपनी जान लेने की कोशिश चंबल में अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, कई बाइकर्स और ट्रैक्टर-ट्राली किए जब्त |
फायरिंग की घटना में सीसीटीवी में कैद
शनिवार रात में फायरिंग की यह घटना हुई है. यह पूरा वाकया दुकान से कुछ दूरी पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. खास बात यह है कि दोनों ही बदमाश अपने मुंह पर साफी लपेटे हुए थे. शराब दुकान में बदमाशों की किससे रंजिश थी. इसके बारे में पता नहीं चला है. घटना का कारण भी फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन यह वायरल वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा है. अधिकारियों ने मुरार पुलिस को घटना के बारे में जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.