ग्वालियर: ग्वालियर चंबल अंतर्गत एंबुलेंस में अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान 108 एंबुलेंस से 10 पेटी शराब जब्त की है. जब एंबुलेंस ड्राइवर से शराब को लेकर कागज मांगे गए तो वह नाकाम रहा. जिसके बाद इस मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है.
108 एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी
पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी. पूरा मामला बेलगढा थाना इलाके का है, जहां 108 एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. ये एंबुलेंस भितरवार से शिवपुरी की तरफ जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार देवीर तिराहे पर चेकिंग प्वाइंट लगा दिया. जिसके बाद एंबुलेंस को रोका गया तो एंबुलेंस ड्राइवर अचानक पुलिस देख हड़बड़ा गया और एंबुलेंस को तेजी से भगाकर ले जाने की कोशिश करने लगा. लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एंबुलेंस को रोक लिया.
ये भी पढ़ें: फिल्म 'रईस' देखकर करने लगे ड्रग्स की तस्करी, सुनिए- इंदौर के गांजा तस्कर शाहरुख खान की जुबानी |
अवैध शराब सहित एंबुलेंस जब्त
एंबुलेंस में 2 लोग मौजूद थे, जिसमें से चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र रावत और दूसरे ने अपना नाम रोशन रावत बताया. जब पुलिस ने एंबुलेंस के अंदर चेकिंग की तो 10 पेटी देसी शराब और चार पेटेंट और बीयर रखी पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त की गई 108 एम्बुलेंस मगरोनी अस्पताल में अटैच है. भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच "आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच में पुलिस जुटी है."