गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम में बीच सड़क पर स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीच सड़क पर थार के साथ स्टंट कर रहा था. वीडियो वायरल होने पर गुरुग्राम पुलिस ने उसे काबू कर लिया है.
स्टंटबाजी पड़ी भारी: बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए सड़कों पर अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरे में डालकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गाड़ी से स्टंटबाजी करते हुए एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में बादशाहपुर के नजदीक चिनार ढाबे के सामने एक थार गाड़ी और एक स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क के बीचो-बीच गोल-गोल घुमाकर स्टंटबाजी कर रहे थे.
वीडियो हुआ वायरल: यहां तक की एक साइकिल वाला वहां से गुजर रहा था, तो उसकी भी जान पर बन आई. लेकिन ये लोग वीडियो बनाने से बाज नहीं आए. हालांकि साइकिल वाले के जान तो बच गई थी. लेकिन आगे ऐसा न हो इसलिए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और युवक को काबू कर लिया. पुलिस थाना बादशाहपुर की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया.आरोपी की पहचान हरीश कुमार निवासी बादशाहपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई. पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से स्टंटबाजी में इस्तेमाल हुई गाड़ी (थार) भी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: अंबाला रेलवे स्टेशन पर पुलिस का पहरा, 15 अगस्त को लेकर प्रशासन अलर्ट - Independence Day 2024