गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. खबर है कि सीही गांव में खेलते समय दो साल का मासूम ड्रेन के खुले मेनहोल में गिर गया. काफी देर तक तलाश करने के बाद दंपत्ति को उनका बेटा ड्रेन के पानी में तैरता हुआ मिला. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना दमकल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी. अस्पताल में डॉक्टर ने जांच करने के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने सेक्टर-37 थाना पुलिस को शिकायत देकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
ड्रेन के मेनहोल में तैरता मिला मासूम का शव: मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से नेपाल के रहने वाले भगत कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम के गांव सीही में किराए पर रहता है. दोनों मिलकर चाय की दुकान चलाते हैं. उनका दो साल का बेटा प्रदीप दुकान के पास खेल रहा था. यहां ड्रेन का मेन होल खुला हुआ था. खेलते समय उनका बेटा इस ड्रेन में गिर गया. काफी देर तक जब उनका बेटा कहीं दिखाई नहीं दिया तो वह उसकी तलाश करने लगे. कुछ देर बाद उनकी नजर ड्रेन के खुले मेनहोल पर पड़ी तो उनके बेटे का शव ड्रेन में भरे पानी में तैर रहा था.
संबंधित अधिकारयों के खिलाफ केस दर्ज: थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान की मानें तो शिकायत के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 283,304ए के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां सड़क निर्माण किए जाने के साथ ही ड्रेन बनाने का काम गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से किया गया था. ड्रेन बनाने के साथ ही यहां इनके मेनहोल तो बनाए गए. लेकिन इन पर ढक्कन नहीं लगाए गए. इसी लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है. पुलिस ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: जींद में कॉलेज की दूसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी छात्रा, हालत गंभीर - Jind College Accident