ETV Bharat / state

गुरुग्राम में नहीं मिली सैलरी तो मलिक को बम से उड़ाने की दे डाली धमकी, पश्चिम बंगाल से आरोपी गिरफ्तार - GURUGRAM SERVANT BOMB THREAT

हरियाणा के गुरुग्राम में जब एक शख्स को सैलरी नहीं मिली तो उसने मालिक को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली.

Gurugram Servant threatened to blow up a bomb if he did not get salary arrested from West Bengal West Dinajpur
मलिक को बम से उड़ाने की दे डाली धमकी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 19, 2024, 10:52 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां पर एक शख्स ने सैलरी नहीं मिलने पर मालिक को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली.

ई-मेल से भेजी धमकी : जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर को एक शख्स ने गुरुग्राम के साइबर अपराध थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि 5 अक्टूबर को उसे ई-मेल आईडी के जरिए धमकी भरे मैसेज मिले हैं जिसमें उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. शिकायत मिलने के बाद गुरुग्राम की साइबर अपराध थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामले में केस दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी. जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी को पश्चिम-बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सलीम राणा के तौर पर हुई है. वो पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के अकीरपारा गांव का रहने वाला है.

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा : पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वो गैलरिया मार्केट, गुरुग्राम में शिकायतकर्ता की कपड़े की दुकान पर सफाई का काम करता था और उसे सैलरी नहीं दी गई थी जिससे वो काफी ज्यादा गुस्से में था. इसके बाद उसने अपने मालिक को डराने के लिए ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां पर एक शख्स ने सैलरी नहीं मिलने पर मालिक को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली.

ई-मेल से भेजी धमकी : जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर को एक शख्स ने गुरुग्राम के साइबर अपराध थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि 5 अक्टूबर को उसे ई-मेल आईडी के जरिए धमकी भरे मैसेज मिले हैं जिसमें उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. शिकायत मिलने के बाद गुरुग्राम की साइबर अपराध थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामले में केस दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी. जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी को पश्चिम-बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सलीम राणा के तौर पर हुई है. वो पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के अकीरपारा गांव का रहने वाला है.

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा : पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वो गैलरिया मार्केट, गुरुग्राम में शिकायतकर्ता की कपड़े की दुकान पर सफाई का काम करता था और उसे सैलरी नहीं दी गई थी जिससे वो काफी ज्यादा गुस्से में था. इसके बाद उसने अपने मालिक को डराने के लिए ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : करनाल की लड़की का जयपुर में मर्डर, दोस्तों ने ही मार डाला, खाटू श्याम मंदिर में गए थे घूमने

ये भी पढ़ें : हवा में मचा हड़कंप, हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अफसरों पर फूटा मंत्री का गुस्सा, राव नरबीर बोले - भ्रष्टाचार कर पैसा खाया तो जाना होगा जेल, दिवाली तक का अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.