लखनऊ : आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहे हरियाणा गुरुग्राम के एक छात्र ने शनिवार की सुबह आत्महत्या कर ली. छात्र हजरतगंज स्थित चरण प्लाजा में कोचिंग पढ़ने पहुंचा था. इस दौरान आठवीं मंजिल पर पहुंचकर उसने सुसाइड कर लिया. पास में ही उसका बैग भी पड़ा मिला. घटना के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि आदित्य दुबे (17) मूल रूप से गुरुग्राम का रहने वाला था. वह जानकीपुरम में किराए पर रह रहा था. वह हजरतगंज स्थिति चरण प्लाजा में आईआईटी जेईई की कोचिंग कर रहा था. शनिवार की सुबह 7.30 बजे वह रोजाना की तरह कोचिंग करने पहुंचा था. इसके बाद वह आठवीं मंजिल पर पहुंच गया. पास में बैग-मोबाइल आदि रखने के बाद उसने आत्महत्या कर ली.
कॉमर्स बिल्डिंग के गार्ड ने पुलिस को छात्र की लाश पड़े होने की जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में पुलिस छात्र को लेकर नजदीकी अस्पताल में पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर के मुताबिक फिलहाल अभी छात्र के इस कदम के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. पूछताछ में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. संभव है कि छात्र ने इसी वजह से जान दी हो. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि 17 वर्षीय मृत युवक का नाम आदित्य दुबे था, जो आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहा था. वर्तमान में वह जानकीपुरम में किराए के मकान में रहता था. शनिवार को वह घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था. हलवासिया हाउस बिल्डिंग के करीब एक अन्य बिल्डिंग कॉमर्स हाउस में वह आपातकाल सीढ़ियों से 8वें तल पर गया और वहां से उसने आत्महत्या कर ली.
35 मिनट दोस्त से की थी बात: डीसीपी के मुताबिक, आत्महत्या करने से पहले आदित्य ने करीब साढ़े छह बजे अपनी एक दोस्त को कॉल की थी. करीब 35 मिनट कॉल पर बात करने के बाद कॉल कट कर दी. जिसके कुछ मिनट बाद ही उसने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आठवें तल पर तलाशी ली तो वहां छात्र का बैग और फोन मिला था. फोन में लास्ट कॉल मृतक छात्र की महिला दोस्त की थी. दोनों के बीच क्या विवाद हुआ था इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में चिकित्सक ने कार में किया सुसाइड, SRN हॉस्पिटल में थी तैनाती, हाथ में इंजेक्शन लगाने के मिले निशान