गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने सोशल मीडिया के जरिए हथियार बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के अलवर जिले से अरेस्ट किया. पुलिस को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग करते समय ऑनलाईन अवैध हथियार बेचने के संबंध में एक फेसबुक पेज मिला था. इस पेज पर एक व्यक्ति का गोली चलाते हुए वीडियो पोस्ट किया गया है. इसी के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
गुरुग्राम पुलिस ने इस पर कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र अलवर, राजस्थान से काबू करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान अरशद खान के रूप में हुई है, जो अलवर के खेडली गांव का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा हुआ है कि आरोपी अब तक 5 लाख रुपये की ठगी कर चुका है.
आरोपी से पुलिस पुछताछ में पता चला कि आरोपी ने आनलाइन देसी कट्टा और पिस्टल बेचने के लिए फेसबुक एक पेज बनाया हुआ था. जिस पर इसने फर्जी मोबाइल नंबर डाले हुए थे. इसके पास फोन, व्हाट्सएप कॉल और मैसेज आते थे, जिसमें फोन करने वाला हथियार खरीदने की बात करता था. आरोपी इस दौरान हथियार लेने वाले लोगों से एडवांस में 500 रुपए भुगतान करने और डिलीवरी के बाद पूरी पेमेंट की बात कहकर UPI के जरीए रुपये ले लेता था. इस तरह ठगी के जरिए ये अब तक करीब 5 लाख रुपए की ठगी कर चुका है.
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आरोपी से उसके बाकी साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा ये भी पता लगाया जा रहा है कि वो पैसे के बदले हथियार भी मुहैय्या कराता था या फिर केवल ठगी के लिए ही उसने फेसबुक पर पेज बनाया था. फिलहाल सोशल मीडिया पर पुलिस हथियार प्रदर्शन और अवैध असलहों को लेकर काफी सख्त है.
ये भी पढ़ें: