ETV Bharat / state

लखनऊ के सिख समाज की एकजुटता से गदगद शिरोमणि अकाली दल - Gurudwaras meeting in Lucknow

लखनऊ में गुरुद्वारों की प्रबंध समितियों और जत्थेबंदियों की बैठक हुई. इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदूमाजरा भी शामिल हुए. कहा कि अब आगे से हर महीने शिरोमणि अकाली दल का कोइ न कोइ सदस्य लखनऊ आएगा.

Etv Bharat
शिरोमणि अकाली दल के महासचिव प्रेम सिंह चंदूमाजरा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 1:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में सिखों की स्थिति और उनको समस्याओं पर चर्चा के लिए राजधानी लखनऊ में गुरुद्वारा अहियागंज के प्रधान डॉ. गुरमीत सिंह के आह्वान पर लखनऊ के समस्त गुरुद्वारों की प्रबंध समितियों और जत्थेबंदियों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदूमाजरा रहे. उन्होंने सिखों की मौजूदा समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके समाधान कराने का पूरा आश्वाशन दिया. इन दोनों प्रदेशों में सिखों के मौजूदा हालात, सरकारी उत्पीड़न, अन्य सामाजिक परेशानियों और उनके उत्थान, आदि विषयों पर चर्चा की गयी.

चर्चा के बाद मुख्य अतिथि शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा, कि मुझे इस बात की खुशी है कि उत्तर प्रदेश के विशेष रूप से लखनऊ के गुरुद्वारा समितियों के प्रधान और सिख समाज के विशिष्ट लोग आज इस बैठक में एकत्रित हुए हैं. उनसे विचार-विमर्श हुआ. मैंने उनको आश्वासन दिया, कि उत्तराखंड तराई क्षेत्र का जो मामला है, कोरोना के समय हमलोग माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आये थे. जिसमें उन्होंने पूरा सहयोग दिया और सकारात्मक रुख अपनाते हुए इसका हल निकालने का आश्वासन दिया था. इसी तरह से जो गुरुद्वारा नानकमत्ता का विवाद है उसका भी मिल बैठकर रास्ता निकाला जाएगा.

यह भी पढ़े-रवायती अंदाज में निकाला गया शाही मेंहदी जुलूस, हुसैन के गम में रोकर किया याद - Muharram 2024
प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा, कि उत्तर प्रदेश में सिख समाज के सामने जो चुनौतियां हैं उसके बारे में भी यहां विस्तृत चर्चा हुई. यहां उपस्थित सभी प्रबुद्ध-जनों को हमने विश्वास दिलाया है कि आप लोग अपने आप को अकेला न समझे. हम आपके साथ हैं और आगे भी हर मुद्दे पर हम आपके साथ रहेंगे. मैं सुखबीर सिंह बादल से भी इन विषयों की चर्चा करूंगा, ताकि शिरोमणि अकाली दल आपके साथ आये और शक्ति के रूप में हमलोग अपने समाज की रक्षा के साथ अपने समाज की समस्याओं का मजबूती से समाधान निकाल सकें.

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक लखनऊ के गुरुद्वारा अहियागंज के प्रधान डॉ. गुरमीत सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदूमाजरा का धन्यवाद करते हुए उनसे आगे भी इसी तरह के मार्गदर्शन और शिरोमणि अकाली दल के सहयोग की अपेक्षा की. जिसपर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने शिरोमणि अकाली दल के लखनऊ सिख समाज के साथ रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब आगे से हर महीने शिरोमणि अकाली दल का कोइ न कोइ सदस्य लखनऊ में आपके साथ आकर समाज की समस्याओं पर चिंतन और सहयोग पर चर्चा करेगा. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. गुरमीत सिंह को ऐसे स्वस्थ कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और कार्यक्रम में शामिल हुए राजधानी लखनऊ के सिख समाज का स्वागत किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में सिखों की स्थिति और उनको समस्याओं पर चर्चा के लिए राजधानी लखनऊ में गुरुद्वारा अहियागंज के प्रधान डॉ. गुरमीत सिंह के आह्वान पर लखनऊ के समस्त गुरुद्वारों की प्रबंध समितियों और जत्थेबंदियों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदूमाजरा रहे. उन्होंने सिखों की मौजूदा समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके समाधान कराने का पूरा आश्वाशन दिया. इन दोनों प्रदेशों में सिखों के मौजूदा हालात, सरकारी उत्पीड़न, अन्य सामाजिक परेशानियों और उनके उत्थान, आदि विषयों पर चर्चा की गयी.

चर्चा के बाद मुख्य अतिथि शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा, कि मुझे इस बात की खुशी है कि उत्तर प्रदेश के विशेष रूप से लखनऊ के गुरुद्वारा समितियों के प्रधान और सिख समाज के विशिष्ट लोग आज इस बैठक में एकत्रित हुए हैं. उनसे विचार-विमर्श हुआ. मैंने उनको आश्वासन दिया, कि उत्तराखंड तराई क्षेत्र का जो मामला है, कोरोना के समय हमलोग माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आये थे. जिसमें उन्होंने पूरा सहयोग दिया और सकारात्मक रुख अपनाते हुए इसका हल निकालने का आश्वासन दिया था. इसी तरह से जो गुरुद्वारा नानकमत्ता का विवाद है उसका भी मिल बैठकर रास्ता निकाला जाएगा.

यह भी पढ़े-रवायती अंदाज में निकाला गया शाही मेंहदी जुलूस, हुसैन के गम में रोकर किया याद - Muharram 2024
प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा, कि उत्तर प्रदेश में सिख समाज के सामने जो चुनौतियां हैं उसके बारे में भी यहां विस्तृत चर्चा हुई. यहां उपस्थित सभी प्रबुद्ध-जनों को हमने विश्वास दिलाया है कि आप लोग अपने आप को अकेला न समझे. हम आपके साथ हैं और आगे भी हर मुद्दे पर हम आपके साथ रहेंगे. मैं सुखबीर सिंह बादल से भी इन विषयों की चर्चा करूंगा, ताकि शिरोमणि अकाली दल आपके साथ आये और शक्ति के रूप में हमलोग अपने समाज की रक्षा के साथ अपने समाज की समस्याओं का मजबूती से समाधान निकाल सकें.

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक लखनऊ के गुरुद्वारा अहियागंज के प्रधान डॉ. गुरमीत सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिरोमणि अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदूमाजरा का धन्यवाद करते हुए उनसे आगे भी इसी तरह के मार्गदर्शन और शिरोमणि अकाली दल के सहयोग की अपेक्षा की. जिसपर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने शिरोमणि अकाली दल के लखनऊ सिख समाज के साथ रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब आगे से हर महीने शिरोमणि अकाली दल का कोइ न कोइ सदस्य लखनऊ में आपके साथ आकर समाज की समस्याओं पर चिंतन और सहयोग पर चर्चा करेगा. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. गुरमीत सिंह को ऐसे स्वस्थ कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और कार्यक्रम में शामिल हुए राजधानी लखनऊ के सिख समाज का स्वागत किया.

इसे भी पढ़े-काम की खबर ! BHU के स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका, 19 जुलाई तक कर सकते आवेदन - Kaam ki Khaber

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.